सोना 750 रुपये उछलकर 63500 रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर, चांदी में 800 रुपये की मजबूती

Gold rose by Rs 750 to record level of Rs 63500, silver strengthened by Rs 800, global market, news.

नई दिल्ली (khabargali) मजबूत वैश्विक रुझानों के बीच राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को सोने की कीमत 750 रुपये बढ़कर 63,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी सत्र के अंत में सोने की कीमत 62,750 रुपये प्रति 10 ग्राम रही थी। चांदी की कीमत भी 800 रुपये बढ़कर 79,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। डॉलर में नरमी के अलावा फेडरल रिजर्व के एक अधिकारी के बयानों से ऐसे संकेत मिले कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक अगले साल ब्याज दरें कम करना शुरू करेगा। इससे कारोबारी धारणा को बल मिला और कॉमेक्स में सोना मई के बाद से अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।

वैश्विक बाजारों में सोना और चांदी का भाव तेजी के साथ क्रमश: 2,041 डॉलर प्रति औंस और 24.95 डॉलर प्रति औंस हो गया। कॉमेक्स पर सोने का हाजिर भाव 27 डॉलर की तेजी के साथ 2,041 डॉलर प्रति औंस हो गया। संभावना बढ़ी है कि केंद्रीय बैंक अगले साल ब्याज दरों में कटौती शुरू करेगा। इससे व्यापारियों की धारणा को बल मिला और कॉमेक्स पर सोना मई के बाद के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।