हाथरस (खबरगली) हाथरस जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां एक तेज रफ्तार कार आगे चल रहे वाहन से जा भिड़ी। हादसे में कार चालक की मौत हो गई। वहीं कार सवार 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चारों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
बता दें कि घटना एनएच हाइवे 34 पर सिकंदराराऊ थाना अंतर्गत गांव रातिभानपुर ओवर ब्रिज पर उस वक्त घटी, जब कुछ लोग कार में सवार होकर अलीगढ़ की ओर जा रहे थे। इसी दौरान आगे चल रहे वाहन से कार जा टकराई. घटना में कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. हादसा होता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी।
जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। वहीं मृतक की लाश को पीएम के लिए भिजवाया। मृतक की पहचान अभी के रूप में हुई है। वहीं घायलों में शिव, रविकांत, रिया और श्रेयांश शामिल हैं, जिनका इलाज जारी है।
- Log in to post comments