विधायक अनुज ने यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल का किया शुभारंभ

MLA Anuj inaugurated Universal Public School, Dharsiva MLA Padmashree Anuj Sharma, Mandhar, Chhattisgarh, Khabargali

बच्चे ही देश के भविष्य हैं,इन्हे संवारने व सुयोग्य बनाने मे शिक्षकों की रहती है अहम भूमिका : अनुज

MLA Anuj inaugurated Universal Public School, Dharsiva MLA Padmashree Anuj Sharma, Mandhar, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (खबरगली)आज धरसींवा विधानसभा के ग्राम मांढर में यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल का उद्घाटन विधायक अनुज शर्मा के करकमलों से हुआ| आज के इस कार्यकर्म के मुख्य अतिथि धरसींवा विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा रहे इस अवसर पर श्री शर्मा ने कहा कि बच्चे ही देश के भविष्य हैं इन्हे संवारने व सुयोग्य बनाने मे शिक्षकों की अहम भूमिका रहती है| शिक्षकों एवं संस्थान को अच्छे शिक्षण कार्य पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि वो नए युग के निर्माता है। मैं चाहता हूं की धरसींवा विधानसभा क्षेत्र के बच्चे बड़े होकर बड़े संस्थानों में उच्च पदो पर आसीन हो और धरसींवा का नाम पूरे प्रदेश में रोशन करे| मैं सभी क्षेत्रवासियों को नये शैक्षणिक संस्थान के शुभारंभ की बधाई व शुभकामनाएं देता हूं।

MLA Anuj inaugurated Universal Public School, Dharsiva MLA Padmashree Anuj Sharma, Mandhar, Chhattisgarh, Khabargali

इस अवसर पर श्रीमती सविता चंद्राकर , श्रीमती शकुंतला सेन, श्री ढिलेन्द्र सेन , श्री हेमंत वर्मा एवं शाला के संचालक, प्राचार्य ,शिक्षक व कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।

MLA Anuj inaugurated Universal Public School, Dharsiva MLA Padmashree Anuj Sharma, Mandhar, Chhattisgarh, KhabargaliMLA Anuj inaugurated Universal Public School, Dharsiva MLA Padmashree Anuj Sharma, Mandhar, Chhattisgarh, Khabargali

 

Category