रायपुर (खबरगली) श्री गुजराती इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल (GEMS) ने 19 दिसंबर को अपने वार्षिक समारोह “ *युफ़ोरिया 2025* ” का भव्य एवं उल्लासपूर्ण आयोजन किया। इस कार्यक्रम को दर्शकों की ओर से अत्यंत उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली और रंगारंग, भावपूर्ण एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
छात्रों ने अपनी अद्भुत प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा, आत्मविश्वास एवं रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रमों में देशभक्ति, ऑपरेशन सिंदूर, विविधता में एकता तथा भारत के विभिन्न राज्यों की पारंपरिक नृत्य प्रस्तुतियाँ शामिल थीं, जिन्होंने राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक समरसता की भावना को सजीव रूप में प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम की विशेष शोभा बढ़ाई शिक्षकों की अनूठी एवं अत्यंत सराहनीय प्रस्तुति “अनेकता में एकता – GEMS की विशेषता ” ने, जिसे दर्शकों से भरपूर तालियाँ और प्रशंसा प्राप्त हुई। इस अवसर पर गुजराती शिक्षण संघ के प्रबंधन मंडल के माननीय सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही। अध्यक्ष श्री नारायणभाई पटेल, श्री रामजीभाई पटेल तथा अन्य सम्मानित समिति सदस्यों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और अधिक गौरव प्रदान किया।
कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य डॉ. शैलेश शर्मा ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जिसमें विद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों, सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों तथा वर्ष भर की समग्र प्रगति को उजागर किया गया।यह प्रतिवेदन विद्यालय की सर्वांगीण शिक्षा और उत्कृष्टता के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है। युफ़ोरिया 2025 का यह भव्य आयोजन छात्रों, शिक्षकों, प्रबंधन एवं समस्त स्टाफ के सामूहिक प्रयासों का सजीव प्रमाण रहा, जिसने इसे सभी के लिए एक अविस्मरणीय एवं प्रेरणादायक अनुभव बना दिया।
- Log in to post comments