65वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता- थाई बॉक्सिंग U17 बालक, बालिका में छ ग को 04 स्वर्ण सहित 13 पदक

Khabargali, 65th National School Games Competition, Thai Boxing, Raipur
Image removed.
छ ग के थाई बॉक्सिंग खिलाड़ियों अधिकारियों का दल
Image removed.
छ ग खिलाड़ी, अधिकारी अन्य राज्यों के थाई बॉक्सिंग अधिकारियों के साथ

रायपुर (khabargali) SGFI के तत्वावधान में DPI छ ग द्वारा आयोजित 65वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता (05 से 09 जनवरी 2020) अंतर्गत थाई बॉक्सिंग एवम सॉफ्ट बॉल खेल की प्रतियोगिता आयोजित की जा रही हैं जिसमे 16 राज्यों की टीम भाग ले रही है। U17 थाई बॉक्सिंग खेल में छ ग का 09 बालक एवम 09 बालिका का कुल 18 सदस्यीय दल भाग ले रहा है जिसमे से 13 खिलाड़ियो ने पदक अर्जित करने में सफलता हासिल की। उल्लेखनीय है कि छ ग को थाई बॉक्सिंग प्रतियोगिता में 04 स्वर्ण, 04 रजत और 05 काँस्य पदक सहित कुल 13 पदक जीतने में सफलता हासिल हुई हैं।

बालिकाओं ने 03 स्वर्ण और 02 काँस्य पदक जीते वहीं बालको ने 01 स्वर्ण 04 रजत और 03 काँस्य पदक जीते। (कुल 18 खिलाड़ियों में 04 बालिका एवं 01 बालक सहित कुल 05 खिलाड़ी पदक जीतने में असफल रहे)

04 स्वर्ण पदक विजेता

कु दीक्षा यादव (-32 kg)
कु मिशा सिन्धु (-48 kg)
कु प्रिया सिंह भदौरिया (-52 kg)
देवराज सारथी (-65 kg)


04 रजत पदक विजेता

धनराज विश्वकर्मा (-36 kg)
भागवत चंद्रवंशी (-44kg)
फलेन्द्र कोठारी (-56 kg)
बृज किशोर (65kg से अधिक)

05 काँस्य पदक विजेता

कु दिव्या रेड्डी (-40 kg)
कु रंजीता (-60 kg)
रोहित गजने (-40 kg)
शुभम निषाद (-48 kg)
निहाल ताम्रकार (-60 kg)

उक्त जानकारी अनीस मेमन, संयोजक  - थाई बॉक्सिंग खेल, 65 वी राष्ट्रीय क्रीड़ा प्रतियोगिता ने दी।
 

Category