
सीधी (khabargali) आदिवासी युवक के ऊपर लघुशंका करने वाले प्रवेश शुक्ला को पुलिस टीम ने मंगलवार की देर रात करीब ढाई बजे उसके गांव के पास से ही गिरफ्तार कर लिया है। प्रवेश पर एनएसए लगाने का आदेश भी जारी कर दिया गया है। घटना से नाराज सीएम शिवराज के आदेश पर प्रवेश के घर पर बुलडोजर चलाया गया। इस दौरान भारी संख्या पुलिस बल तैनात किया गया था। बुलडोजर से घर का अवैध भाग गिरा दिया गया। बुलडोजर को घर के सामने देखकर आरोपित युवक की मां और चाची बेहोश हो गई। घर वालों का भी रो रो कर बुरा हाल था।मौके पर एंबुलेंस को बुलाया गया । राजस्व टीम ने सुबह से अवैध निर्माण जगह को चिन्हित किया ।
युवक के पिता ने लगाया यह आरोप
इधर आरोपित युवक के पिता का आरोप है कि साजिश करने वाले 4 लाख रुपये मांग रहे थे। परिवार के लोगों पर ही फंसाने का आरोप लगाया जा रहा है। जांच अधिकारी ने बताया कि दीनदयाल साहू ने वीडियो बनाया था। इसकी कोर्ट में पेशी होगी। वीडियो बनाने और वायरल करने वाले पर भी कार्रवाई होगी। पेन ड्राइव पुलिस ने जब्त कर लिया गया है।
भाजपा ने घटना की जांच के लिए बनाई समिति
सीधी में हुई घृणित घटना की जांच के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद वीडी शर्मा ने राज्य कोल जनजाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल के संयोजकत्व में 4 सदस्यीय समिति का गठन किया।
आरोपित से पूरे घटना को लेकर बारीकी से पूछताछ
प्रवेश शुक्ला को पुलिस टीम ने मंगलवार की देर रात करीब ढाई बजे उसके गांव के पास से ही गिरफ्तार कर लिया है। जिसे पुलिस रात में थाना लेकर पहुंच गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले समेत भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। पुलिस आरोपित से पूरे घटना को लेकर बारीकी से पूछताछ कर रही है।
ये है मामला
बता दें कि प्रवेश शुक्ला पुत्र रमाकांत शुक्ला निवासी कुबरी ने करीब एक सप्ताह पहले बहरी बाजार में ही रात के समय नशे की हालत में एक आदिवासी युवक के ऊपर लघुशंका कर दिया। मंगलवार को को यह वीडियो तेजी से इंटरनेट मीडिया में वायरल हुआ। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर युवक को गिरफ्तार करने एवं कड़ी सजा देने के निर्देश दिए। बहरी थाना में एफआइआर दर्ज करने के बाद पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात हो गई। आरोपित को पकडऩे के लिए देर रात तक छापामार कार्रवाई की गई। मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया जिसका नतीजा रहा कि आरोपित पकड़ा जा सका।
पीड़ित का एक शपथ पत्र भी वायरल हुआ
जिस आदिवासी युवक के ऊपर प्रवेश शुक्ला ने लघु शंका की थी। इसके बाद पीडि़त का एक शपथ पत्र भी इंटरनेट मीडिया में वायरल होने पर देर रात जिला पंचायत सीइओ राहुल धोटे बहरी थाना पहुंचकर पीडि़त से बात की। दरअसल शपथ पत्र आने के बाद वह किसी के दबाव में है वह ऐसा क्यों शपथ पत्र दिया है, इसकी जानकारी लेने पहुंचे थे। पीडि़त ने जिला पंचायत सीइओ से भी कहा है कि वह किसी के दबाव में नहीं है।
- Log in to post comments