अंबिकापुर कलेक्टर ऑफिस के चालक की मरीन ड्राइव में मोबाइल लूटने की कोशिश में हत्या

Ambikapur Collector Office driver murdered in an attempt to rob mobile phone at Marine Drive, Telibandha, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) युवक अंबिकापुर कलेक्टर कार्यालय में चालक के पद पर पदस्थ अंबिकापुर निवासी ईश्वर राजवाड़े की तीन अज्ञात बाइक सवार लुटेरों ने मोबाइल लूटने के विवाद में चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी। ईश्वर शासकीय कार्य से अधिकारी को लेकर रायपुर आया था। तेलीबांधा थाना पुलिस ने तीनों अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से उनकी खोजबीन में जुट गई है।

तेलीबांधा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना रात लगभग 12.30 बजे की है। ईश्वर रजवाड़े का भांजा इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में चालक है, वह उससे मिलने गया हुआ था। रात को वह एक्टिवा से मरीन ड्राइव घूमने आया था। इस दौरान एक बाइक में 3 बदमाश आए। मोबाइल लूटने का प्रयास किया। ईश्वर ने जब विरोध किया तो आरोपियों ने अपने पास रखे चाकू से उसके पेट व हाथ पर कई वार कर दिए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को इलाज के लिए मेकाहारा लेकर गए जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान में जुट गई है लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।

Category