अयोध्या रूट की 36 ट्रेनें बहाल, 50 बसें भी बढ़ीं, कल से चलेगी आस्था स्पेशल ट्रेन

Newly constructed temple of Ramlala, Aastha Special, Lucknow-Ayodhya Passenger, besides Lucknow-Patliputra, Aishbagh-Gorakhpur, Gomtinagar-Chhapra Kachehri, Gorakhpur-Panvel and Gorakhpur-Yesvantpur, Barabanki, Badshahnagar, Alambagh, Charbagh, Kaiserbagh and Awadh Bus Station, Khabargali.

अयोध्या (khabargali) रामलला का नवनिर्मित मंदिर जब से श्रद्धालुओं के लिए खुला है तो रामभक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है। भक्तों को सुगमता पूर्वक दर्शन कराने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। मरम्मत के लिए अयोध्या रूट की छह ट्रेनें निरस्त की गई थीं और 30 गाड़ियों के रास्ते 16 जनवरी से बदल दिए गए थे। इन्हें 23 जनवरी से बहाल होना था, पर निरस्तीकरण और रूट में बदलाव का समय बढ़ा दिया गया।

अब इन ट्रेनों को 26 जनवरी से बहाल कर दिया गया है। इनमें लखनऊ-अयोध्या पैसेंजर के अलावा लखनऊ-पाटलिपुत्र, ऐशबाग-गोरखपुर, गोमतीनगर-छपरा कचेहरी के अलावा गोरखपुर-पनवेल और गोरखपुर-यशवंतपुर बाराबंकी, बादशाहनगर होकर चलेंगी।

अयोध्या रूट पर बसों की संख्या हुई 130

अयोध्या के लिए आलमबाग, चारबाग, कैसरबाग और अवध बस स्टेशन से हर 20 मिनट पर बस चलाई जा रही है। 50 बसें बढ़ा भी दी गई हैं। इससे लखनऊ से अयोध्या और बस्ती होकर गोरखपुर तक जाने वाली बसों की संख्या 80 से 130 हो गई है। परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि ट्रेन से लखनऊ आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या काफी है। एसी और साधारण बसों की सेवाएं बढ़ाकर लोगों को अयोध्या पहुंचाया जा रहा है।

लखनऊ के रास्ते पहुंचेगी आस्था स्पेशल

रेलवे 29 जनवरी से लखनऊ के रास्ते अयोध्या के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन शुरू कर रहा है। ट्रेन 04012 नई दिल्ली-अयोध्या कैंट वाया लखनऊ आस्था स्पेशल 29 से शुरू होगी। यह ट्रेन दो व छह फरवरी को भी चलाई जाएगी। ट्रेन 29 की रात 11:55 बजे नई दिल्ली से रवाना होकर 30 की सुबह 10:05 बजे चारबाग और दोपहर 12:55 बजे अयोध्या पहुंचेगी। वापसी में अयोध्या कैंट से रात 9:50 बजे चलकर रात 12:50 बजे चारबाग और सुबह 10:45 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।