बस्तर में तेज रफ्तार बोलेरो और कार में भिड़ंत, दो लोगों की जिंदा जलकर मौत, 3 घायल

High speed Bolero and car collided in Bastar, two people burnt alive, 3 injured cg hindi News big News Latest news khabargali

बस्तर (खबरगली) बस्तर जिले में कोड़ेनार थाना क्षेत्र के ग्राम किलेपाल के पास गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात एक बड़ा हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार कार और बोलेरो में जोरदार भिड़ंत हो गई। घटना इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों में आग लग गई। इस घटना में कार में सवार 3 में से 2 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि, जगदलपुर से दंतेवाड़ा की ओर जा रही बोलेरो और दंतेवाड़ा की ओर से आ रही कार में रात करीब 1 बजे के लगभग किलेपाल के पास अचानक से टक्कर हो गई। दोनों वाहनों में पलक झपकते ही आग लग गई। कार के पीछे सीट में सवार युवक किसी तरह अपनी जान बचाते हुए कार से बाहर निकल गया, जबकि कार में ड्राइवर सीट में बैठा युवक व बगल की सीट में बैठा युवक निकल ही नही पाए। इससे दोनों जिंदा ही जल गए। बोलेरो में सवार युवक किसी तरह बाहर निकल गए।

आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है। आग के बुझने पर 2 कंकाल भी बरामद किये गये हैं। इस घटना में बचे युवकों को मेकाज रेफर किया गया है।

Category