भाजपा ने चिकित्सा के साथ जन सुविधा हेतु हेल्पडेस्क का विस्तार किया

Bharatiya Janata Party Raipur, District President Srichand Sundrani, Corona period, Plasma, Life saving medicines, Oxygen cylinders and machines, Ambulances, Arrangement of dead bodies, Medical cell, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

मदद के लिए संपर्क नम्बर जारी किए

रायपुर (khabargali) भारतीय जनता पार्टी रायपुर जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने कोरोना काल में आम जनों को होने वाली परेशानियों को देखते हुए उनकी मदद के लिए चिकित्सा प्रकोष्ठ के अलावा जन सुविधा के अन्य कार्य जैसे अस्पताल में जगह की उपलब्धता,प्लाज़्मा,जीवन रक्षक दवाइया, ऑक्सीजन सिलेंडर व मशीन, एंबुलेंस, शव वाहन की व्यवस्था में आम जनों के सहयोग के लिए भाजपा पदाधिकारियों की नियुक्ति कर , नाम और नंबर जारी किये है।

चिकित्सा सलाह के लिए इनसे संपर्क कर सकते हैं

चिकित्सा सलाह के लिए चिकित्सा प्रकोष्ठ के

डॉ शैलेश खंडेलवाल 9827145601,

डॉ रवि राठी 9827162248,

डॉ उपेन्द्र त्रिवेदी 9039365678,

डॉ रामेश्वर ठाकुर 9425216466,

डॉ मनोज ठाकुर 9827171860 से सलाह ली जा सकती है।

अन्य मदद के लिए इनसे संपर्क करें

अन्य कार्य हेतु रमेश ठाकुर, बजरंग खंडेलवाल,अनुराग अग्रवाल, अमरजीत सिंह छाबड़ा ,अकबर अली, हरीश ठाकुर, दिनेश सुन्दरनी, अमित मैसेरी, तुषार चोपड़ा ,राहुल राव ,अर्पित सूर्यवंशी, तौकीर रजा,सुनील चौधरी,चंद्रेश शाह,अमित चिमनानी, रमेश मिर्घानी, देवदत्त साहू,वंदना राठौर,तोषण साहू,अमित डोय की नियुक्ति की है।

जन सहयोग के लिए निम्न नंबर जारी किए 9826174426,6260733381,9300494380, 9826414145,9301323259,9300000032, 9827168914,9406247000,9754800000, 9179686868,9826107161,9977448000, 9826164278,9826137838,9907724858, 6262416166

भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि जिस तादाद में मरीजों के, उनके परिजनों की मदद हेतु फोन आ रहे हैं। इससे परिस्थिति का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है उन्होंने जिला प्रशासन से कोरोना की सभी व्यवस्थाओं के लिए 112 के समान एक सेंट्रलाइज नंबर जारी करने की मांग की है। जिसमें आम लोग बिना परेशानी के जानकारी प्राप्त कर सकें। जिलाध्यक्ष सुंदरानी ने कहा कि भाजपा एक-दो दिन में मंडल और वार्ड स्तर पर कमेटियां गठित कर सहयोग करने वाले पदाधिकारी व कार्यकर्ता के नाम और नंबर जारी करेंगे । उपरोक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल ने दी।