छत्तीसगढ़ सक्रिय पत्रकार संघ प्रादेशिक कार्यसमिति की बैठक में लिये गये क़ई महत्वपूर्ण निर्णय

Chhattisgarh Active Journalists Association, Senior Journalists Girish Pankaj, Shankar Pandey, State President Raj Goswami, Vice President respectively Manoj Singh Baghel, SK Singh, Vishnu Narayan Joshi, Ajay Saxena, Chunky Tiwari, Kamal Patidar, Devendra Chandravanshi, Amitesh Pandey, Raipur, Chhattisgarh  , news,khabargali

प्रादेशिक इकाई निर्वाचन हेतु वरिष्ठ पत्रकार शंकर पाण्डे व देवेन्द्र चंद्रवंशी चुनाव अधिकारी बनाये गये

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ सक्रिय पत्रकार संघ के प्रादेशिक कार्यसमिति की आवश्यक बैठक दिनांक 16 अप्रैल को रायपुर के हाँटल आदित्य में संपन्न हुई । जिसमे संघ के फाउंडर मेम्बर ,संरक्षक, प्रादेशिक पदाधिकारियों , प्रादेशिक कार्यकारिणी सदस्यों , संभागीय अध्यक्ष, सभी जिलाध्यक्ष एवं महासचिवों ने हिस्सा लिया ।

बैठक में प्रादेशिक इकाई के चुनाव/विस्तार ,प्रत्येक जिला ईकाईयों के पुनर्गठन/ मनोनयन सहित संघ के पिछले क्रिया-कलापों और इस वर्ष के आगामी कार्यक्रमों के संबंध में विस्तृत चर्चा की गयी। आगामी जुलाई माह में तीन दिवसीय राष्ट्रीय पत्रकार सम्मेलन किये जाने के संबंध में भी चर्चा हुई । जिसकी प्रारंभिक तैय्यारियां हो चुकी हैं ।

Chhattisgarh Active Journalists Association, Senior Journalists Girish Pankaj, Shankar Pandey, State President Raj Goswami, Vice President respectively Manoj Singh Baghel, SK Singh, Vishnu Narayan Joshi, Ajay Saxena, Chunky Tiwari, Kamal Patidar, Devendra Chandravanshi, Amitesh Pandey, Raipur, Chhattisgarh  , news,khabargali

इस बैठक में इस भव्य आयोजन के संबंध में भी चर्चा कर कार्यक्रम का फाइनल स्वरूप तैयार किया गया है। प्रादेशिक इकाई के कार्यकाल समाप्त होने की घोषणा करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने चुनाव कर नयी कार्यकारिणी के गठन का प्रस्ताव रखा। उपस्थिति सभी सदस्यों ने यथाशीघ्र प्रादेशिक इकाई के निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराने पर सहमति जगाई। चुनाव प्रक्रिया विधिवत संपन्न कराने हेतु वरिष्ठ पत्रकार शंकर पाण्डे एवं देवेन्द्र चंद्रवंशी चुनाव अधिकारी बनाये गये है।

बैठक में उपस्थिति सभी सदस्यों ने संघ की मजबूती हेतु सदस्यता अभियान चलाने पर जोर दिया। इसके साथ ही संघ की एक्टिविटी सहित सूचनाओं के आदान प्रदान हेतु अखबार एवं वेबपोर्टल चालू करने की बात कही। बैठक में अंबिकापुर जिलाध्यक्ष अमितेश पाण्डेय को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य अलंकरण से सम्मानित किये जाने पर खुशी जाहिर करते हुए मंचासीन वरिष्ठ पत्रकार शंकर पाण्डेय, गिरीश पंकज, मनोज सिंह बघेल द्वारा अभिनंदन किया गया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ पत्रकार गिरीश पंकज, शंकर पाण्डे, प्रदेश अध्यक्ष राज गोस्वामी, उपाध्यक्ष क्रमशः मनोज सिंह बघेल, एस के सिंह, विष्णु नारायण जोशी, अजय सक्सेना, चंकी तिवारी, कमल पाटीदार, अंबिकापुर जिलाध्यक्ष अमितेश पाण्डेय ,देवेन्द्र चंद्रवंशी, कवर्धा जिला कार्यकारी अध्यक्ष मो. फिरोज खान, श्रीमती सुचित्रा ठाकुर, फिरोज गांधी, बलौदा बाजार जिलाध्यक्ष आलोक मिश्रा, सुनील शुक्ला, पुष्पेन्द्र सिंह ,मोक्षिमा पाण्डेय, कोंडागांव जिलाध्यक्ष पूनमदास मानिकपुरी, बिरज नाग, बीजापुर जिलाध्यक्ष यतिन्द्रन नायर , लक्ष्मी शर्मा, आशु चंद्रवंशी, याशिता शर्मा, पवन चंद्रवंशी, कृष्ण गिरि गोस्वामी, प्रकाश कुमार चंद्रवंशी, संजय चंद्रवंशी सहित बहुतायत में पत्रकार साथी उपस्थित थे।

Category