छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र की अधिसूचना जारी

Chhattisgarh Legislative Assembly, Winter Session, Principal Secretary Chandra Shekhar Gangarade, Paddy of Opposition purchased, Increasing criminal cases, law and order , khabargali

21 से 30 दिसंबर तक चलेगा सत्र, कुल सात बैठकें होंगी

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र की अधिसूचना जारी हो गई है. सत्र 21 से 30 दिसंबर तक चलेगा. इस दौरान कुल सात बैठकें होंगी. छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रमुख सचिव चन्द्र शेखर गंगराडे द्वारा इस आशय का प्रेस रिलीज जारी किया गया.

हंगामेदार हो सकता है सत्र

यह अधिसूचना जारी होने के साथ ही प्रमुख विपक्षी दल बीजेपी मुद्दों की फेहरिस्त तैयार करने में जुट गया है. सत्र के बेहद हंगामेदार होने के आसार हैं क्योंकि शीतकालीन सत्र में विपक्ष की धान खरीदी, बढ़ते आपराधिक मामले, कानून व्यवस्था समेत तमाम मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति सदन में दिखाई देगी. इसके अलावा वित्तीय कार्यों के साथ-साथ सरकार कुछ अहम संशोधन विधेयक भी सदन में ला सकती है.

Category