देवभोग के दूरस्थ गांवों में भी होगी पेयजल व्यवस्था

Water supply

रायपुर (khabargali)लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा गरियाबंद जिले के देवभोग विकासखंड के दूरस्थ गांव में भी पेयजल व्यवस्था की जा रही है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गरियाबंद जिले के देवभोग विकासखंड में विशेष रुप से चिन्हित विद्युत अनुपलब्धता एवं कम वोल्टेज से प्रभावित पांच ग्रामों में पेयजल व्यवस्था की गई है। इन विद्युत अनुपलब्धता एवं कम वोल्टेज से प्रभावित गांवों के लिए 83 लाख 31 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर दी गई है। इसके तहत देवभोग के ग्राम झाखरपारा-ताण्डीपारा में 19 लाख 84 हजार, मुंगिया में 19 लाख 84 हजार, सोनामुंदी में 11 लाख 73 हजार, कुर्मीबासा में 12 लाख 6 हजार और धौराकोट-ध्रुवापारा ग्राम में 19 लाख 84 हजार रुपए की लागत से सोलर आधारित लघु जल प्रदाय योजना की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

Category

Related Articles