डीएपी खाद का मूल्य ना बढ़ाए जाने का फैसला किसानों और कांग्रेस के संघर्ष का परिणाम

DAP Khad, State Congress Communications Chief Shailesh Nitin Trivedi, PL Punia, Chief Minister, Bhupesh Baghel, State Congress President Mohan Markam, Price increase of Khad, Chhattisgarh, Khabargali

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने एआईसीसी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी एल पुनिया और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मार्ग निर्देशन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में खाद की मूल्य वृद्धि के खिलाफ पुरजोर आवाज उठाई

रायपुर (khabargali) प्रदेश कांग्रेस संचार प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि डीएपी खाद का मूल्य न बढ़ाए जाने का फैसला किसानों और कांग्रेस के संघर्ष का परिणाम है। अंततः कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई में खाद की मूल्यवृद्धि के विरोध में किसानों और कांग्रेस का संघर्ष रंग लाया और केंद्र सरकार को डीएपी खाद का मूल्य नहीं बढ़ाने का फैसला लेना पड़ा। छत्तीसगढ़ के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एआईसीसी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी एल पुनिया और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मार्ग निर्देशन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने खाद की मूल्य वृद्धि के खिलाफ आवाज उठाने का काम किया। सोशल मीडिया से लेकर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कांग्रेस जनों के द्वारा खाद की मूल्य वृद्धि का आक्रामक विरोध और संघर्ष रंग लाया और मोदी सरकार को यह तुगलकी तानाशाही फैसला वापस लेना पड़ा।