डॉ.पुर्णेन्दु सक्सेना पुन: बने आरएसएस के प्रांत संघचालक

Dr. Purnendu Saxena again became the state Sanghchalak of RSS, famous orthopedic specialist, Toplal Verma province co-sanghchalak, Dhirendra Nashine Raipur department Sanghchalak, Khabargali.

रायपुर (khabargali) सुप्रसिद्ध अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ.पुर्णेन्दु सक्सेना, आरएसएस के प्रांत संघचालक सर्वानुमति से निर्वाचित हुए हैं. यह उनका दूसरा कार्यकाल होगा.आरएसएस में प्रांत संघचालक का चुनाव हर तीन वर्ष में होता है. इस लिहाज से यह चुनाव आज संपन्न हुआ. इसके पहले डॉ.सक्सेना 2020 में प्रांत संघचालक बने थे. उन्होंने बिसराराम यादव का स्थान लिया था.

दो अन्य दायित्वों में टोपलाल वर्मा प्रांत सह संघचालक बनाए गए हैं जबकि धीरेंद्र नशीने रायपुर विभाग संघचालक बनाए गए हैं. अब तक यह जिम्मेदारी भास्कर किन्हेकर संभाल रहे थे जिन्हें दायित्व मुक्त कर दिया गया है. प्रांत और जिला स्तर पर भी कई दायित्व बदले गए हैं.

Category