Toplal Verma province co-sanghchalak

रायपुर (khabargali) सुप्रसिद्ध अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ.पुर्णेन्दु सक्सेना, आरएसएस के प्रांत संघचालक सर्वानुमति से निर्वाचित हुए हैं. यह उनका दूसरा कार्यकाल होगा.आरएसएस में प्रांत संघचालक का चुनाव हर तीन वर्ष में होता है. इस लिहाज से यह चुनाव आज संपन्न हुआ. इसके पहले डॉ.सक्सेना 2020 में प्रांत संघचालक बने थे. उन्होंने बिसराराम यादव का स्थान लिया था.