दुःखद खबर: टेक ऑफ के बाद ही आग का गोला बना एयर इंडिया का प्लेन, 242 यात्रियों की मौत

Air India plane turned into a ball of fire after take off, 242 passengers died, passenger plane crashed in Ahmedabad, Gujarat, Khabargali

गुजरात के अहमदाबाद में यात्री विमान प्लेन क्रैश हुआ..पूर्व मुख्यमंत्री भी थे सवार

Air India plane turned into a ball of fire after take off, 242 passengers died, passenger plane crashed in Ahmedabad, Gujarat, Khabargali

अहमदाबाद (खबरगली) गुजरात के अहमदाबाद में एक भीषण विमान हादसा हुआ है, जिसने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. इस हादसे की खबर सुनकर हर कोई स्तब्ध रह गया है. विमान में सवार यात्रियों और चालक दल के सदस्यों के परिवारों के लिए यह खबर किसी बड़े झटके से कम नहीं है. देशभर के लोग इस हादसे के बारे में सुनकर दुख और चिंता में हैं. लंदन जा रही एयर इंडिया की एक फ्लाइट क्रैश हो गई. इस विमान में 242 लोग सवार थे, जिनमें 2 पायलट और 10 केबिन क्रू सदस्य शामिल हैं. इस विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी सवार थे. विमान क्रैश होते ही यह आग के गोले में तब्दील हो गया. किसी की भी बचने की संभावना ही नहीं है. साथ ही आस-पास की इमारतों को भी नुकसान पहुंचने की खबर है. यह हादसा अहमदाबाद हॉर्स कैंप के पास हुआ है, जो कि सिविल हॉस्पिटल के पास है.हादसे के बाद एयरफोर्स और आर्मी की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है. 

 शहर में फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस के सायरनों की आवाज गूंज रही है. शहर की सड़कें बद कर दी गई है और अस्पताल में तुरंत 1200 बेड का बंदोबस्त किया गया है. अहमदाबाद से लंदन गैटविक जाने वाली फ्लाइट AI171 आज उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई. अहमदाबाद से 1338 बजे रवाना हुई इस फ्लाइट में बोइंग 787-8 विमान में 242 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे. इनमें से 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक, 1 कनाडाई नागरिक और 7 पुर्तगाली नागरिक हैं. घायलों को नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया है.

पायलट ने भेजा था खतरे का संदेश

इस प्लेन के कैप्टन सुमित सब्बरवाल उड़ा रहे थे, जिन्हें करीब सवा आठ हज़ार घंटे का LTC एक्सपीरियंस है, जबकि को-पायलट थे क्लाइव कुंदर, जिन्हें एक हज़ार घंटे से ज्यादा का LTC एक्सपिएरेंस था। ATC यानी एयर ट्रैफिक कंट्रोलर के मुताबकि कैप्टन सुमित सब्बरवाल ने टैकऑफ के तुरंत बाद MAYDAY Call  की थी. MAYDAY Call का मतलब इमरजेंसी कॉल ही होता है यानी प्लेन के टेकऑफ होते ही कैप्टन को फ्लाइट में टेक्निकल गड़बड़ी की जानकारी मिल गई थी. लेकिन इससे पहले कि ATC की तरफ से कोई मदद दी जाती, प्लेन क्रैश कर गया.

PM मोदी अहमदाबाद के लिए रवाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद के लिए रवाना हो गएहैं। हादसे पर उन्होंने दुख जताया है. पीएम ने ट्वीट किया है, "अहमदाबाद में हुई त्रासदी ने हमें स्तब्ध और दुखी कर दिया है। यह शब्दों से परे हृदय विदारक है. इस दुख की घड़ी में, मेरी संवेदनाएं इससे प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं। मैं मंत्रियों और अधिकारियों के संपर्क में हूं जो प्रभावित लोगों की सहायता के लिए काम कर रहे हैं."