एलन मस्क ने शेयर किया कार्टून वाॅच का प्रथम पृष्ठ कार्टून वाॅच ने घोषित किया एलन मस्क को “ मैन आफ द ईयर

Elon Musk shared Cover Page of Cartoon Watch, in his personal instagram story, khabargali

एलन मस्क ने कार्टून वाॅच का कव्हर पृष्ठ अपनी व्यक्तिगत इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर किया

Image removed.

रायपुर (khabargali)देश की एकमात्र कार्टून पत्रिका ने जून अंक का प्रथम पृष्ठ अमेरिका के एलन मस्क को समर्पित करते हुये उन्हें साल 2020 का मैन आॅफ द इयर घोषित किया है. कल इंटरनेट पर इस पत्रिका को जारी करने के कुछ घंटों बाद ही एलन मस्क ने कार्टून वाॅच का कव्हर पृष्ठ अपनी व्यक्तिगत इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर किया है. इस कव्हर पृष्ठ में एलन मस्क का कैरिकेचर तो है ही साथ ही उनके हाल ही में जन्मे पुत्र की तस्वीर भी है जो अपने नाम के कारण चर्चा में है. इसके अलावा एक कार्टून भी है जिसमें हाल ही में एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स द्वारा अंतरिक्ष भेजे गये दो अंतरिक्ष यात्रियों का स्वागत एलियन कर रहे हैं और उनसे पूछ रहे हैं कि उन्होंने मास्क क्यों नहीं पहना. कार्टून वाॅच के सम्पादक त्रयम्बक शर्मा ने बताया कि साल 2020 अनेक मायनों में और खासकर कोरोना के कारण एक खराब साल के रूप में महसूस किया जा रहा है. ऐसे समय जब पूरा विश्व इस महामारी से भयभीत था तब एलन मस्क ने अपनी फैक्ट्री को खोलने का साहसिक निर्णय लिया और अमेरिकी प्रशासन को चुनौती दी कि वे चाहें तो उन्हें इस अपराध के लिये गिरफ्तार कर सकते हैं. कोरोना कालखण्ड में ही एलन मस्क की दूसरी पत्नी ने पुत्र को जन्म दिया जिसका नाम एलन मस्क ने किसी साईंस के फार्मूले की तरह रख कर पूरे विश्व को चैंका दिया और लोग उसके नाम के अर्थ निकालने के लिये बाध्य होने लगे. एलन ने अपने पुत्र का नाम X Æ A-12 रखा है. श्री शर्मा ने कहा कि किसी को मैन आॅफ द ईयर घोषित करने के लिये इतना पर्याप्त नहीं था. अमेरिका में सबसे ज्यादा कोरोना से मौंते हो रही थीं, सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज अमेरिका में हैं, अश्वेत की मृत्यु से अमेरिका में हिंसा भड़क रही थी ऐसे समय में एलन ने अपने दो अंतरिक्ष यात्री स्पेस में भेजे. नासा ने पहली बार किसी निजी कंपनी को इस कार्य के लिये आउटसोर्स किया है और 9 साल बाद कोई इंसान अमेरिका की धरती से स्पेस गया है. इतना ही नहीं एलन का सपना है कि वह शीघ्र ही आम इंसानों को अंतरिक्ष की यात्रा स्पेस टूरिज्म की तरह करायेंगे. इसे सामान्य भाषा में ऐसे कहा जा सकता है कि एलन मस्क ओला या उबर जैसी सेवा अंतरिक्ष यात्रा के लिये प्रारंभ करने वाले हैं. वह भी मंगल ग्रह की यात्रा. श्री शर्मा ने बताया कि यह भी कैसा संयोग है कि जब पूरा विश्व मास्क पहन रहा है और यह साल मास्क का वर्ष लग रहा है वहीं मस्क ने यह साल अपनी सकारात्मकता से अपने नाम कर लिया है. मास्क और मस्क की प्रतियोगिता में कार्टून वाॅच ने एलन मस्क को मैन आॅफ द ईयर घोषित किया है. एलन ने इसे अपनी व्यक्तिगत इंस्टाग्राम की स्टोरी में शेयर कर कार्टून वाॅच को भी बराबर सम्मानित किया है. कार्टून वाॅच की इस उपलब्धि की सराहना पूरे विश्व के कार्टूनिस्ट कर रहे हैं. ज्ञातव्य है कि कार्टून वाॅच यूके-लंदन और फ्रांस-पेरिस में अपने झण्डे पहले ही गाड़ चुकी है. कार्टून वाॅच का अगला पड़ाव अमेरिका हो सकता है और यह उसकी शुरूआत है. कार्टून वाॅच जनवरी 2021 में अपने रजत जयंती यानि पच्चीसवें प्रकाशन वर्ष में प्रवेश करने वाली है.