कथावाचक तुलसी पीठाधिश्वर जगतगुरू श्री रामभद्राचार्य जी के कृपा पात्र शिष्य आचार्य प. शिवानन्द महाराज (चित्रकूट धाम वाले) रहेंगे
रायपुर (khabargali) सर्वजन कल्याण हेतु गायत्री नगर स्थित श्री शिव-सांई-हनुमान मंदिर में श्रावण मास के अवसर पर 29 जुलाई से 3 अगस्त तक श्री शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का संगीतमयी आयोजन किया जा रहा है। आयोजक श्री राधा रानी परिवार ने बताया कि कथावाचक तुलसी पीठाधिश्वर जगतगुरू श्री रामभद्राचार्य जी के कृपा पात्र शिष्य आचार्य प. शिवानन्द महाराज (चित्रकूट धाम वाले) रहेंगे। कथा का समय दोपहर 4 से 7 बजे तक रहेगा। सोमवार 29 जुलाई को कलश यात्रा के बाद वेदी पूजन, पुराण महात्म और सृष्टि वर्णन होगा।
Category
- Log in to post comments