Shri Shiv Mahapuran Katha Gyaan Yagna will be organized from 29th at Shri Shiv-Sai-Hanuman temple situated in Gayatri Nagar. The narrator will be Acharya Pt. Shivanand Maharaj of Chitrakoot Dham

कथावाचक तुलसी पीठाधिश्वर जगतगुरू श्री रामभद्राचार्य जी के कृपा पात्र शिष्य आचार्य प. शिवानन्द महाराज (चित्रकूट धाम वाले) रहेंगे

रायपुर (khabargali) सर्वजन कल्याण हेतु गायत्री नगर स्थित श्री शिव-सांई-हनुमान मंदिर में श्रावण मास के अवसर पर 29 जुलाई से 3 अगस्त तक श्री शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का संगीतमयी आयोजन किया जा रहा है। आयोजक श्री राधा रानी परिवार ने बताया कि कथावाचक तुलसी पीठाधिश्वर जगतगुरू श्री रामभद्राचार्य जी के कृपा पात्र शिष्य आचार्य प.