गजराज बांध बचाने 'ग्रीन आर्मी 'का महाअभियान शुरू

Save Gajraj Dam, Maha Abhiyan, Boria Khurd Santoshi Nagar, Amitabh Dubey, Founder, Greenarmie, Sarovar Heritage, I am Gajraj 'Campaign, Raipur, Chhattisgarh,

रायपुर (khabargali) जल एवं तालाब संरक्षण हेतु राजधानी की समाजसेवी संस्था ग्रीन आर्मी की एक ज़ोरदार जंग ' गजराज बांध बचाओ 'अभियान की शुरुआत हो चुकी है। अमिताभ दुबे, संस्थापक ,ग्रीनआर्मी ने आम जनता से अपील की है कि वे ' सरोवर धरोहर ' और 'मैं हु गजराज' अपना योगदान देवे । 'ग्रीन आर्मी 'ने इस महाअभियान के पूरे आयोजन की जानकारी एक प्रेस नोट के जरिए ख़बरगली को प्रेषित की है।

ये होंगे आयोजन

1. गजराज बांध बचाने ग्रीन आर्मी द्वारा आनलाईन संकल्प।

2. 01 अक्टूबर से ग्रीन आर्मी गजराज बांध बचाने संकल्पित होगी।

3. 01 अक्टूबर को आनलाईन विडियो के द्वारा ग्रीन आर्मी की अपील।

4. सवा लाख लोगों कों गजराज बांध बचाने आनलाईन जागृत करेगी ग्रीन आर्मी ।

1. संकल्प दिवस 1 अक्टूबर — ग्रीन आर्मी के स्थापना के बाद से प्रत्येक वर्ष 1 अक्टूबर को विगत चार वर्षो से ग्रीन आर्मी द्वारा संकल्प दिवस के रूप में मनाया जाता है। प्रथम वर्ष 1 अक्टूबर 2017— ग्रीन रायपुर 11 वर्षो में द्वितीय वर्ष 1 अक्टूबर 2018— जल एवं तालाब संरक्षण तृतीय वर्ष 1 अक्टूबर 2019— सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध 1 अक्टूबर 2020 को — गजराज बचाओं अभियान

2.आनलाईन भाषण प्रतियोगिता — ग्रीन आर्मी के द्वारा इस हेतु कोरोना काल को ध्यान में रखते हुए सम्पूर्ण रायपुर शहर की जनता को गजराज बांध के संबंध में जानकारी देने एवं गजराज बांध बचाओं अभियान में जोड़ने हेतु प्रत्येक सदस्यों के द्वारा 2 मिनट का विडियो बनाकर अपने अपने फेसबुक, व्हाट्सअप, इंस्टाग्राम, युट्यूब, ट्विटर में पोस्ट किया जायेगा। इसके लिये ग्रीन आर्मी के द्वारा एक विशाल आनलाईन भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें लगभग 1100 विडियों को फ्लैश किया जायेगा। विषय है— मै गजराज हूं। इस प्रतियोगिता में प्रथम पांच प्रतिभागी कों राज्यपाल/मुख्यमंत्री/महापौर/स्थानीय विधायक के द्वारा पुरूस्कृत किया जायेगा।

3. गजराज बांध बोरिया खुर्द संतोषी नगर रायपुर — इस आनलाईन प्रतियोगिता का विषय मै गजराज हूं, रखने के पीछे मुख्य उद्देश्य रायपुर की जनता कों गजराज बचाओं अभियान से जोडना है।

अ. 230 एकड़ कुल क्षेत्रफल जिसमें से 100 एकड़ को मनोरंजन क्षेत्र घोषित किया गया है हमारी मांग बांध का जलक्षेत्र पूर्ण 230 एकड़ हो।

ब. वर्तमान में भी इसकी दशा दिशा दोनों बहुत ही खराब है जगह—जगह मलबा पाटा जा रहा, मिट्टी डाली जा रही, जिससे इसका अस्तित्व, वजूद संकट में आ गया है ।

स. भविष्य— नये रायपुर कमल विहार एवं पुराने रायपुर के मध्य का 230 एकड़ जल क्षेत्र भविष्य में रायपुर को 50 सालों तक जल आपूर्ति करेगा। यदि यह समाप्त हुआ तो इतिहास कभी माफ नहीं करेगा।

4.गजराज आरती— ग्रीन आर्मी द्वारा गजराज बांध की प्रात: पूजा करके विधिवत् रूप से जनजागरण प्रारम्भ किया जायेगा एवं गंगा आरती के तर्ज पर शाम 5 बजे भव्य रूप में गजराज आरती की जायेगी।

5.गहरीकरण प्रत्येक रविवार— ग्रीन आर्मी संस्था रायपुर की जनता एवं शासन प्रशासन को साथ में लेकर प्रत्येक रविवार से इसका गहरीकरण कार्य प्रारम्भ करने जा रहा है जिसके लिये नारा दिया गया है एक व्यक्ति एक धमेला जिससे की प्रत्येक आयु वर्ग का आम आदमी इस कार्यक्रम से जुड़ सके।

6.100 बैनर सम्पूर्ण रायपुर में — इस कार्य में सम्पूर्ण रायपुर को जगाने हेतु 100 बैनर जिसमें गजराज बांध को बचाने की अपील की गई है लगाये जा रहे है।

7.गजराज बचाओं अभियान झांकी— इस हेतु शहर के मध्य एक विशाल झांकी बनाई जायेगी जिसमें गजराज बांध की स्थिति को प्रदर्शित किया जायेगा।

8.जल एवं तालाब संरक्षण हेतु एक विशेष लोकगीत — इस कार्य में ग्रामीण जनता को जोड़ने हेतु छत्तीसगढी लोक गीत में पानी की महिमा को प्रदर्शित करने वाला एक लोग गीत पानी हे जिंदगी के आधार की प्रस्तुति एवं रिकार्डिंग होगी एवं इसे सम्पूर्ण रायपुर के जन मानस को गजराज अभियान में आमंत्रित किया जायेगा।