ग्राम पंचायत की उदासीनता, गमेबाई अब भी पेंशन से वंचित

Gamebai khabargali

गरियाबंद(khabargali)। जिले के देव भोग ब्लाक अर्तंगत ग्राम पंचायत मुडागांव में एक बुजुर्ग विकलांग महिला को अभी तक शासन प्रशासन द्वारा दिया जा रहा पेंशन का लाभ नहीं मिल पाया है सरकारें आमजनों के लिए कई योजनाएँ चला रही है लेकिन अब भी लोगों तक उनका लाभ नहीं पहुंच पा रहा है।

ग्राम पंचायत मुडागांव के तेतलपारा निवासी गमेबाई पति स्व. ललित उम्र 50 वर्ष जिन्हें अभी तक पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा है विकलांग महिला बैसाखी के सहारे चलती है पति के मुत्यु होने से जीवन यापन करना मुश्किल है और पंचायत से पेंशन, मकान और गैस सिलिंडर जैसे सुविधा का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है जिसके कारण जीवन का गुजारा करना भी एक समस्या है। मुडागांव पंचायत के जिमेदार प्रतिनिधि का इस ओर ध्यान नही।

ग्रामीण बताते हैं कि किसी भी योजनाओं का लाभ लेने के लिए हमे बहुत सी समस्याएं होती हैं अधिकारी-कर्मचारी अपने कामों पर लापरवाही करते हैं जिसके चलते हमें बहुत सी योजनाओं का लाभ समय के अभाव में नही मिल पाता।

कहने को सरकार कई योजना चला रही है लेकिन बहुत कम लोगो ही इस ग्राम पंचायत के उदासीनता के कारण लाभ ले पा रहे हैं।

Category

Related Articles