ग्रीनआर्मी द्वारा गजराज बांध का सफाईकरण, गहरीकरण एवं नगाड़ा बजाकर जनजागरण किया

green army raipur khabargali

गजराज बांध की सफाई एवं गहरीकरण कार्य में जे.सी.आई. (संगवारी) संस्था भी ग्रीनआर्मी से जुड़कर प्रत्येक रविवार को तालाब सफाई का कार्य करेगी.

रायपुर (khabargali) पर्यावरण एवं जल की रक्षा हेतु बोरियाखुर्द, पुरानी धमतरी रोड, संतोषी नगर चौक से 2 किलोमीटर आगे गजराज बांध जिसका वर्तमान में 130 एकड़ क्षेत्र आरक्षित है. अतः जिसका जल क्षेत्र दोबारा 230 एकड़ होना चाहिए एवं पूर्ण 230 एकड़ में ही इसका गहरीकरण भी होना चाहिए. इसकी सफाई एवं गहरीकरण का कार्य 26 जनवरी 2020 से लगातार प्रत्येक रविवार को ग्रीनआर्मी संस्था, जे.सी.आई. (संगवारी) संस्था एवं आसपास के नागरिकगणों के साथ मिलकर किया जा रहा है । रविवार दिनांक 16 फरवरी 2020 को भी धरती माता के पूजन के साथ प्रातः 8:00 बजे से गजराज बांध का सफाईकरण एवं गहरीकरण का कार्य प्रारंभ किया गया. इस कार्य में स्थानीय नागरिकों को और अधिक से अधिक संख्या में इस मुहिम से जुड़ने हेतु गजराज बांध के आसपास के क्षेत्रों में मॉर्निंग वॉक करने वालों, तालाब में कपड़ा धोने वालों एवं नहाने वाले लोगों से भी तालाब सफाई का अनुरोध किया गया एवं तालाबों में कचरा/ पूजन सामग्री ना डालने हेतु अनुरोध किया गया. ग्रीनआर्मी के सदस्यों द्वारा नगाड़ा बजाकर प्रभात रैली निकालकर उन्हें तालाब एवं जल बचाने हेतु जागरूक किया गया एवं प्रत्येक व्यक्ति को इस अभियान से जोड़ने के लिए एक व्यक्ति एक धमेला (मलवा/कचरा) फेंकने का आग्रह किया जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोग तालाब गहरीकरण के इस अभियान से जुड़ सकें और उनसे आग्रह किया गया कि वह सभी " *मोर रायपुर मोर जिम्मेदारी* " के स्लोगन को चरितार्थ करते हुए अपना सहयोग इस नेक कार्य हेतु देवें. रायपुर के तालाबों के संरक्षण एवं गजराज बांध के गहरीकरण एवं सफाईकरण के कार्य के लिए जेसीआई संगवारी संस्था के प्रेसिडेंट श्री चंद्रकांत देवांगन जी ने बताया कि जै.सी.आई. (संगवारी)संस्था भी ग्रीनआर्मी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर प्रत्येक रविवार को तालाब सफाई एवं संरक्षण के लिए कार्य करेगी. श्री चंद्रकांत देवांगन जी के द्वारा यह भी बताया गया कि तालाबों की ओर सरकार का ध्यान नहीं जा पा रहा है ग्रीनआर्मी के द्वारा वर्तमान में तालाबों एवं जल संरक्षण हेतु बूढ़ातालाब, चौघड़िया तालाब अमलीडीह तालाब एवं गजराज बांध का सफाईकरण एवं गहरीकरण प्रत्येक रविवार को किया जा रहा है एवं गजराज बांध रायपुर शहर का सबसे बड़ा तालाब है और जब तक गजराज बांध पूरी तरह साफ एवं गहरा ना हो जाए तब तक ग्रीनआर्मी एवं जै.सी.आई. (संगवारी) एवं गजराज बांध के आसपास के नागरिक रविवार को इसकी सफाई का कार्य करते रहेंगे.