जय जय श्री राम के नारों से गूंज उठा स्टेशन परिसर

The station premises echoed with the slogans of Jai Jai Shri Ram, the first Aastha special train from Chhattisgarh left for Ayodhya from Durg railway station, Khabargali.

छत्तीसगढ़ से पहली आस्था स्पेशल ट्रेन दुर्ग रेलवे स्टेशन से अयोध्या के लिए रवाना

रायपुर (khabargali) अयोध्या में भाव श्री राम मंदिर में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद उनके दर्शन के लिए छत्तीसगढ़ से पहली आस्था स्पेशल ट्रेन दुर्ग रेलवे स्टेशन से रवाना हो गई। इस ट्रेन से अयोध्या के लिए रवाना होने वाले राम भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा है। पूरा स्टेशन परिसर जय जय श्री राम के नारों से गूंज उठा। वहीं ट्रेन के भीतर भी कोई जय जय श्री राम के जयकारे लगा रहा है तो हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ रहा है। राम भक्तों की टोली में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक शामिल है। हर निर्धारित स्टेशन से भक्त यात्रीगण सवार होंगे। छत्तीसगढ़ की पहली आस्था स्पेशल ट्रेन सुबह 11.10 बजे दुर्ग स्टेशन से रवाना हुई।

इससे पहले दुर्ग से बैठने वाले यात्रियों का विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने स्वागत किया। इधर, ट्रेन रवाना होने से पहले लोको पायलट मोहन राव ने आस्था स्पेशल ट्रेन के इंजन को तिलक और माला पहनाकर पूजा-अर्चना की। इसके बाद ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर दुर्ग से रवाना किया गया। आस्था स्पेशल ट्रेन के भीतर जय जय श्री राम के नारे गूंज रहे हैं।

ट्रेन में श्री रामलला के दर्शन करने जाने वाले अधिकांश भक्तों में उनकी संख्या ज्यादा है जो पहली बार अयोध्या जा रहे हैं। इन राम भक्तों में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल एवं भाजपा के कार्यकर्ताओं की संख्या भी ज्यादा है। इनमें ऐसे भी कुछ लोग हैं जो वहां जाकर कुछ दिनों के लिए अपनी सेवाएं भी देंगे।

Category