कबीर साहेब जी की विश्व की सबसे विशाल प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए बृजमोहन अग्रवाल

Brijmohan Agrawal participated in the consecration of the world's largest statue of Kabir Sahib Ji, BJP candidate from Raipur Lok Sabha, Brijmohan Agrawal on Sunday participated in the consecration of the world's largest statue of Kabir Sahib Ji in village Paraskol, Arang, Chhattisgarh, Khabargali

सबका साथ सबका विकास कबीर साहेब के आदर्शो का प्रतिबिंब है:बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर (khabargali) निर्गुण भक्ति और सामाजिक सुधार के प्रणेता कबीर साहेब जी का जीवन सादगी और त्याग से भरा था। वे जाति-पाति और ऊंच-नीच के भेदभावों के कट्टर विरोधी थे। उनके आदर्शो पर चलकर एक सभ्य समाज की स्थापना की जा सकती है। यह बात रायपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी श्री बृजमोहन अग्रवाल ने रविवार को आरंग स्थित ग्राम परसकोल में विश्व की सबसे विशाल 41 फीट ऊंची सद्गुरु कबीर साहेब जी की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान कही।

Brijmohan Agrawal participated in the consecration of the world's largest statue of Kabir Sahib Ji, BJP candidate from Raipur Lok Sabha, Brijmohan Agrawal on Sunday participated in the consecration of the world's largest statue of Kabir Sahib Ji in village Paraskol, Arang, Chhattisgarh, Khabargali

सभा को संबोधित करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, कबीर दास जी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ थे उन्होंने स्त्री शिक्षा और विधवा पुनर्विवाह का समर्थन किया। उनका मानना था कि सभी मनुष्य समान हैं और उन्हें समान अधिकार मिलने चाहिए। भाजपा सरकार भी कबीर साहेब जी के बताए मार्ग पर चलते हुए सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास पर अग्रसर है। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार बिना किसी भेदभाव के काम कर रही है। महतारी वंदन, किसान समृद्धि, आवास योजना, उज्ज्वला योजना, 35 किलो मुफ्त राशन समेत सभी योजनाओं का लाभ बिना किसी जाति-धर्म के आधार पर सभी लोगों को मिल रहा है।

Brijmohan Agrawal participated in the consecration of the world's largest statue of Kabir Sahib Ji, BJP candidate from Raipur Lok Sabha, Brijmohan Agrawal on Sunday participated in the consecration of the world's largest statue of Kabir Sahib Ji in village Paraskol, Arang, Chhattisgarh, Khabargali

श्री अग्रवाल ने यह भी कहा की आने वाले समय में कबीर साहेब के विचारों और उपदेशों को दुनियाभर में फैलाया जायेगा और वसुधैव कुटुम्बकम् की परिकल्पना को पूरा किया जाएगा। प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर त्रि दिवसीय विशाल सत्संग मेला एवं चौका आरती का भी आयोजन किया गया था। जिसमे पंथ श्री 1008 हुजूर अर्धनाम साहेब जी, धर्माधिकारी श्री सुधाकर शास्त्री साहेब, महंत संतोष साहेब, विधायक गुरु खुशवंत साहेब, पूर्व विधायक श्री देवजी भाई पटेल, संजय ढीढी, संरक्षक वेदराम मनहरे, किरण बघेल, मिथलेश साहू,सुनील मिश्रा, द्रोपदी, सुंदरलाल साहू, भुनेश्वर साहू, प्रीतम साहू, तामेश्वर साहू, गोविंदराम साहू, भरत साहू, सुंदर साहू समेत हजारों लोग उपस्थित रहे।

Category