कोरोना वायरस का खौफ़ : छत्तीसगढ़ के स्कूलों में भी 31 तक छुट्टी, बोर्ड परीक्षाएं यथावत

Corona virus, school khabargali

रायपुर (khabargali) देश के अन्य राज्यों के साथ अब छत्तीसगढ़ में भी कोरोना वायरस से बचाव के लिए सारे उपायों पर कदम उठाये जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के संभावित खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी स्कूलों (सरकारी व निजी) को 31 मार्च 2020 तक के लिए बंद कर दिया है। 13 मार्च से यह आदेश प्रभावी हो जायेगा।

छत्तीसगढ़ में एक भी संक्रमित नहीं

हालांकि अभी तक छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित एक भी मरीज नहीं मिला है। बावजूद राज्य सरकार सतर्कता बरत रही है। 31 मार्च तक की छुट्टी की पुष्टि खुद संचालक लोक शिक्षण संचालनालय जितेंद्र शुक्ला ने की है। हालांकि परीक्षाओं को देखते हुए बड़ी मुश्किलों का सामना स्कूल् प्रबंधन को भी करना पड़ेगा। नए सिरे से परीक्षा टाइम टेबल तय करना होगा। 10 व 12वीं के बोर्ड परीक्षाएं यथावत होंगे।

Related Articles