खैरागढ़ विश्वविद्यालय के स्वयं सेवकों ने दिए पर्यावरण संरक्षण के संदेश, तख्तियां और नारे के साथ निकाली रैली

Amrit Festival of Independence, World Cycle Day Indira Kala Sangeet Vishwavidyalaya Khairagarh, Volunteers of National Service Scheme, Cycle Rally, Khabargali

खैरागढ़ (khabargali) आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत विश्व साइकिल दिवस पर इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा साइकिल रैली निकाली गई। पर्यावरण संरक्षण के संदेश पर आधारित इस रैली में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। राष्ट्रीय सेवा योजना के संयोजक एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ दिवाकर कश्यप ने बताया कि यह रैली 'फिट इंडिया फ्रीडम राइडर साइकिल रैली' की थीम पर आधारित थी। इस रैली की में यह भी उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय में अध्ययनरत कैलिफ़ोर्निया के 74 वर्षीय डेनिस स्टीलवेल ने भी हिस्सा लिया। इस रैली में राष्ट्रीय स्वयं सेवकों ने पर्यावरण संरक्षण के संदेश उल्लेखित तख्तियां भी लगाई और जागरूकता के लिए नारे लगाए गए।

रैली विश्वविद्यालय के परिसर क्रमांक 1 स्थित संगीत संकाय के पास से निकली और नगर के मुख्य चौराहे आंबेडकर चौक होते हुए वापस परिसर क्रमांक 1 पहुंची। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सीनियर प्रोफेसर डॉ नमन दत्त, राष्ट्रीय सेवा योजना के संयोजक एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ दिवाकर कश्यप, स्वयं सेवक हेमंत हिरवानी, सत्यम नागभिरे, मनोज दास बसोर, निशांत कुमार, धरमवीर कुमार वर्मा, वंशिका विश्वकर्मा, सचिन शर्मा, तनुश्री धर, काजल वर्मा, सुजीत सेन, नागेश्वरी, हेमंत कुमार, विकास गायकवाड़, रजत जैन, अवनीश, विकास साहू, सुजीत मिश्रा, देव, प्रियंका जंघेल, और सुप्रिया सलोनी, जन संपर्क अधिकारी विनोद डोंगरे, साउंड इंजीनियर आसिफ जमाल, राजेश यदु, समेत बड़ी संख्या में स्वयंसेवक शामिल हुए।

Category