मशहूर समाजसेवी और केमिस्ट अमर पंजवानी का निधन

Amar Panjwani, Died, Social worker, Sandeep Medical Stores, Director of Gudhiyari, Chhattisgarh General Sindhi Pradesh Panchayat, Chhattisgarh Sindhi Welfare Committee, Central Sindhi Panchayat, National Sindhi Youth Brigade, Founder, Railway Station, Raipur, Khabargali

रायपुर (khabargali) राजधानी के प्रसिद्ध समाजसेवी और संदीप मेडिकल स्टोर्स, गुढियारी के संचालक अमर पंजवानी का आज (17 सितंबर) को मेकाहारा में लंबी बीमारी के बाद दोपहर क़रीब 12.30. बजे देहावसान हो गया। जिनकी अंतिम यात्रा निवास स्थान नहरपारा रायपुर से देवेंद् नगर मुक्तिधाम में जाएगी। जहाँ शाम 4.30 उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। वे छत्तीसगढ़ जनरल सिंधी प्रदेश पंचायत, छत्तीसगढ़ सिंधी कल्याण समिति, सेंट्रल सिंधी पंचायत और राष्ट्रीय सिंधी युवा ब्रिगेड के संस्थापक थे। रायपुर जिला दवा विक्रेता संघ ने उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।

मित्रों और समाज में शोक की लहर

अंजान शख़्स की मदद के लिए भी तत्पर रहने वाले, दोस्तों के लिए अपना सब कुछ लुटाने को मौजूद रहने वाले अमर पंजवानी के निधन से उनके मित्र और समाज के लोगों में शोक व्याप्त हो गया है। लोग उन्हें सोशल मीडिया में श्रद्धांजलि दे रहे हैं। उल्लेखनीय है कि रायपुर रेलवे स्टेशन परिसर के मंदिर के पास पत्रकारों, पुलिस और नेताओं समेत स्व. अमर पंजवानी की आमजनों की रात्रि बैठकी बेहद चर्चित रही है।

Amar Panjwani, Died, Social worker, Sandeep Medical Stores, Director of Gudhiyari, Chhattisgarh General Sindhi Pradesh Panchayat, Chhattisgarh Sindhi Welfare Committee, Central Sindhi Panchayat, National Sindhi Youth Brigade, Founder, Railway Station, Raipur, Khabargali

 

Category