मशीनरी मर्चेंट असोसिएशन के स्थापना दिवस पर उम्मीद-2021 का आयोजन

Raipur Machinery Merchant Association, President, Rajendra Jaggi, Secretary, Anil Duggad, Minister of Culture, Amarjeet Bhagat, MLA Kuldeep Juneja, Mayor Ejaz Dhebar, Jashpur MLA Vinayak Bhagat, Khabargali

रायपुर (khabargali) रायपुर मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन के 53 साल पूरे होने पर उम्मीद 2021 का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, अध्यक्षता विधायक कुलदीप जुनेजा एवं विशेष अतिथि के रुप में महापौर एजाज ढेबर, जशपुर विधायक विनायक भगत थे. इस अवसर पर मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि 2021 एक खास उम्मीद लेकर आया है जिस प्रकार से 2020 में पूरे लोग करुणा से ग्रसित थे और सालभर परेशान थे, आज अगर 2020 गया है तो 2021 एक उम्मीद के साथ आया है. एक उमंग भरा सांस्कृतिक कार्यक्रम है. सांस्कृतिक मंत्री होने के नाते मैं यहां आया हूं, सबको उम्मीद जगाने और सभी को शुभकामनाएं देने में यहां मौजूद हुआ हूं. 2021 हमारी उम्मीदों पर खरा उतरे.

एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी एवं सचिव अनिल दुग्गड ने बताया कि बीते वर्ष 2020 में व्यापारियों से लेकर हर वर्ग बहुत ही भयभीत हुआ. वर्ष 2021 हर व्यापारी हर परिवार के लिए अच्छे से गुजरे व्यापारियों का व्यापार बढ़े और वर्ष 2021 में मैं हमें परिवारिक माहौल में जीने का अवसर मिले इसी उद्देश्य से एक तरह से व्यापारियों का परिवारिक माहौल देकर सामान्य वातावरण पैदा करते हुए उम्मीद की किरण दिखाने हेतु उम्मीद 2021 का आयोजन किया गया है.

श्री जग्गी ने कहा कि कोरोना काल में बहुत से व्यापारियों ने सेवा कार्य किए, किसी ने खाना बनाकर बाटा, किसी ने कच्चे अनाज का वितरण किया, अनेक प्रकार की सेवाओं का कार्य किया, ऐसे व्यापारियों को संस्था द्वारा करुणा युद्ध सम्मान देकर सम्मानित किया गया. जिसमें प्रमुख रुप से महेश खूबचंदानी, नरेश लालवानी, रितेश जालान, बाबूलाल प्रजापति, मोहन वल्यानी, संस्था के सदस्य एवं पार्षद सुरेश चंन्नावार, राम प्रजापति का मुख्य अतिथियों के हाथों कोरोना योद्धा सम्मान देकर सम्मानित किया गया. साथ ही कोरोना काल में बहुत सी प्रतिभा से परिचय कराया था जिन्हें मंच पर अवसर प्रदान किया गया जिसमें मुख्य रुप से महेश जैन उज्जैन, बाबूलाल प्रजापति बग्गा एवं मोहित प्रजापति ने प्रदर्शन किया. तत्पश्चात उनका भी सम्मान किया गया इसके अलावा पारिवारिक माहौल को बनाते हुए बच्चों के लिए गेम्स कपल के लिए गेम्स सोलो गेम का आयोजन कर उन्हें पुरस्कृत भी किया गया. तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रुप से मुंबई से आई सिंगर पूजा ठाकरे एवं राकेश शर्मा एंकर नेहा नूरी एवं जेपी शर्मा ने पारिवारिक सफल बनाया. संस्था के सदस्यकार्यक्रम समिति संयोजक पंकज सुराना गोविंदा अग्रवाल, अशोक यादव, विक्रम व्यास, हर्षित भाई पटेल, जय किशन मेहता, हंन्साराम चौधरी, नरसिंह प्रजापति, विवेक जायसवाल प्रवीन पुरोहित, मुकेश गुप्ता, ईश्वर अग्रवाल का विशेष योगदान रहा.