नगर निगम चुनाव में गड़बड़ी, पति-पत्नी को मिला अलग अलग-अलग वार्ड

नगर निगम चुनाव में गड़बड़ी, पति-पत्नी को मिला अलग अलग-अलग वार्ड खबरगली Disturbance in municipal elections, husband and wife got different wards  cg news cg hindi news cg big news khabargali

रायपुर (khabargali) वर्ष 2025के नगर निगम चुनाव में विचित्र त्रुटियां दिखाई दे रही हैं। रिंग रोड नंबर 1अग्रोहा सोसायटी निवासी विजय मिश्रा ने जानकारी दी है कि उनकी पत्नी रत्ना मिश्रा को वार्ड क्रमांक 70 के मतदान केंद्र डिपरा पारा घनश्याम नगर कमरा नंबर एक मिला है,जबकि खुद विजय मिश्रा को प्राथमिक शाला भवन रायपुरा वार्ड क्रमांक 69 में मतदान करने की पर्ची मिली है। जानकारों का कहना है कि परिसीमन के चलते ऐसे गड़बड़ी हुई है। 

एक ही वार्ड में स्थित एक ही घर में निवास रत पति पत्नी अथवा परिजनों को इस तरह अलग-अलग मतदान केंद्र में भेजना एक बड़ी मानवीय त्रुटि या चुनाव प्रणाली की गड़बड़ी का प्रबल साक्ष्य है। इस अजीबो गरीब परिसीमन पर आक्रोश व्यक्त करते हुए सीनियर सिटीजन विजय मिश्रा ने कहा कि चुनाव आयोग इसे संज्ञान में ले। ऐसी तमाम त्रुटियों को स्वयं आगे आकर सुधार करे। साथ ही ऐसी त्रुटि करने वाले गैर जिम्मेदार लापरवाह अधिकारियों पर भी कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई करें।     

आगे विजय मिश्रा ने कहा इस तरह की त्रुटियां न केवल राजनीतिक पार्टियों के बीच अपितु मतदाताओं के बीच भी विविध संदेहों को जन्म देती है तथा निष्पक्ष चुनाव होने पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करती है।एक ही परिवार के सदस्यों के अलग-अलग वार्ड होने से भविष्य अनेक कठिनाई आ सकती हैं।

Category