पति-पत्नी को मिला अलग अलग-अलग वार्ड खबरगली Disturbance in municipal elections

रायपुर (khabargali) वर्ष 2025के नगर निगम चुनाव में विचित्र त्रुटियां दिखाई दे रही हैं। रिंग रोड नंबर 1अग्रोहा सोसायटी निवासी विजय मिश्रा ने जानकारी दी है कि उनकी पत्नी रत्ना मिश्रा को वार्ड क्रमांक 70 के मतदान केंद्र डिपरा पारा घनश्याम नगर कमरा नंबर एक मिला है,जबकि खुद विजय मिश्रा को प्राथमिक शाला भवन रायपुरा वार्ड क्रमांक 69 में मतदान करने की पर्ची मिली है। जानकारों का कहना है कि परिसीमन के चलते ऐसे गड़बड़ी हुई है।