" पहुंचाबो पानी कुरिया-कुरिया मोहाटी-मोहाटी"पोस्टर का मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने किया विमोचन

Pure drinking water, Jal Jeevan Mission, Public Health Engineering and Village Industries Minister Guru Rudrakumar, Mohati-Mohati, Kuria-Kuria, S.  Prakash, T.G.  Kosaria, A.K.  Sahu, Khabargali

जल जीवन मिशन के तहत शुद्ध पेयजल के प्रति लोगों को जागरूक करने अभियान

रायपुर (khabargali) लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने आज अपने निवास कार्यालय सतनाम सदन में शुद्ध पेयजल के प्रति लोगों को जागरूक करने तैयार किए गए पोस्टर का विमोचन किया। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार जल जीवन मिशन के तहत लोगों के मोहाटी-मोहाटी, कुरिया-कुरिया तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने का अभियान प्रारंभ किया है। इसके अलावा प्रदेश के सभी स्कूलों में शुद्ध पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। लोगों को खाना खाने से पहले और शौच के बाद साबुन से हाथ धोने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। प्रति व्यक्ति के लिए 55 लीटर जल की उपलब्धता की दिशा में भी काम किया जा रहा है। फील्ड टेस्ट किट द्वारा स्थानीय स्तर पर ही जल जांच करने ग्रामीण महिलाओं को जागरूक कर रहे हैं।

इस मौके पर जल जीवन मिशन के संचालक श्री एस. प्रकाश, लोक स्वास्थ्य यांात्रिकी विभाग के प्रमुख अभियंता श्री टी.जी. कोसरिया और अतिरिक्त मिशन संचालक श्री ए.के. साहू उपस्थित थे।

Category