फेस बुक पेज पर तबला वादन और गीतों से दी पुष्पांजलि

Tabla player, Pt. Kanhaiya Lal Bhatt, Rukhmani Bhatt, son Ramesh Kumar Bhatt, Aastha Bhatt Akashvani, Raipur, Dr. Arun Sen, Dr. Anita Sen, Shekhar Sen, Late.  Kalyan Sen, Pt.  Gunwant Vyas, Suresh Vaishnav 'Rahi', Pramod Devangan, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

पं.कन्हैया लाल भट्ट स्मति समारोह

रायपुर (khabarvali) छत्तीसगढ़ के नामचीन तबला वादक पं. कन्हैया लाल भट्ट को गत दिनों डी.डी. नगर स्थित उनके निवास में आॅनलाइन फेस बुक पेज पर उनकी पत्नी श्रीमती रूखमणी भट्ट, उनके सुपुत्र रमेश कुमार भट्ट, पुत्रवधु श्रीमती आस्था भट्ट ने उनकी तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की. कार्यक्रम के आरंभ में स्व. भट्ट के सुपत्र रमेश भट्ट ने तबला वादन प्रस्तुत किया. उसके पश्चात श्रीमती आस्था भट्ट ने मां सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की.

ए ग्रेड कलाकार रहे, कई शहरों में कन्सर्ट किया

स्मृति दिवस पर स्व. भट्ट की पुत्रवधु श्रीमती आस्था भट्ट ने बताया कि पं. कन्हैया लाल भट्ट अविभाजित मध्यप्रदेश के समय से ही आकाशवाणी,रायपुर में तबला के ए ग्रेड कलाकार रहे.उन्होंने कई कन्सर्ट रायपुर ही नहीं बल्कि भोपाल, मुंबई जैसे शहरों में किए.

बड़े कलाकारों को तबला सिखाया

राजधानी में पद्म श्री मदन चौहान, महेन्द्र चौहान, तालमणी की उपाधि प्राप्त अशोक कुर्म जैसे कलाकारों को तबला वादन सिखाया. डॉ. अरूण सेन, डॉ. अनीता सेन, शेखर सेन,स्व. कल्याण सेन,पं. गुणवंत व्यास जैसे कलाकारों के साथ पारिवारिक संबंध थे और उनके साथ बैठकें होती थी.

इन महान कलाकारों के साथ संगत किया

श्रीमती आस्था ने बताया कि पंडित कन्हैया जी ने परवीन सुल्ताना, बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की मां श्रीमती निर्मला देवी के साथ तबले पर संगत किया था. मशहूर सितार वादक पं. रविशंकर जी के साथ भी संगत करने का मौका मिला.

इस मौके पर रमेश भट्ट ने जहां तबला वादन प्रस्तुत किया वहीं श्रीमती आस्था भट्ट, सुरेश वैष्णव ‘राही’, प्रमोद देवांगन आदि ने गीतों के माध्यम से पुष्पांजलि अर्पित की. कार्यक्रम संचालन आस्था भट्ट, सुरेश वैष्णव राही ने किया. धन्यवाद ज्ञापन रमेश भट्ट ने किया.