फूड एंड ड्रग विभाग की 170 जगह पर कार्रवाई, नशीली दवा और शैंपू की खेप पकड़ी

Food and Drug Department took action at 170 places, consignment of narcotic drugs and shampoo seized Food department Raipur News hindi news khabargali

रायपुर (khabargali)  नशीली दवाओं व नकली उत्पादों की बिक्री पर नकेल कसने के लिए फूड एंड ड्रग विभाग की टीम ने मंगलवार को प्रदेशभर में एक साथ 170 संस्थानों पर छापे मारे। इसमें 78 ड्रग व फूड इंस्पेक्टरों की टीम शामिल थी। मौके से नकली उत्पाद जब्त किया गया है। बिना लाइसेंस निर्माण पर साढ़े 6 लाख का फिनाइल व अन्य सामग्री जब्त की गई। 48 कॉस्मेटिक उत्पादों जैसे साबुन, हेयर ऑयल, बेबी लोशन, शैम्पू, फेयरनेस क्रीम, टेलकम पाउडर, शेविंग क्रीम, हेयर डाई आदि के नमूने लेकर जांच के लिए लैब भेजा गया है। शेषञ्च०8

नकली औषधियों, प्रसाधन सामग्री या नशीली दवाओं के अवैध व्यापार से संबंधित किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी हेल्पलाइन नंबर 9340595097 पर दी जा सकती है। 

गुढ़ियारी स्थित शोला इंडस्ट्रीज में भी बिना लाइसेंस साबुन व हैंडवॉश बनाया जा रहा था। करीब 2 लाख रुपए के कच्चा माल, कंटेनर, लेबलिंग और पैकेजिंग सामग्री जब्त की गई। डूमरतराई स्थित औषधि वाटिका में ड्रग विभाग ने मेसर्स वेनोर में नारकोटिक दवाओं के रिकॉर्ड और रजिस्टर में अनियमितताएं पाई। निरीक्षण के दौरान कुछ फर्जी प्रिस्क्रिप्शन भी बरामद हुए, जिसके आधार पर संबंधित फर्म को नोटिस जारी दिया गया है।

बिलासपुर में कॉस्मेटिक सामानों की भी जांच

बिलासपुर के तेलीपारा स्थित मेसर्स आकाश बैंगल्स एंड कॉस्मेटिक में बिना लाइसेंस औषधियों का संधारण पाया गया, जहां से 30 हजार मूल्य की औषधियां जब्त की गई। तेलीपारा एवं व्यापार विहार की कॉस्मेटिक दुकानों से 5 नमूने लिए गए। रायगढ़ जिले के रोज लाइफ, पुरानी हटरी में भी बिना लाइसेंस बिक रही औषधियों पर कार्रवाई की गई। वहीं धमतरी के भटगांव में धनेश्वर देवांगन के क्लीनिक से एलोपैथिक दवाओं को जब्त की गई। शेषञ्च०8

मुंगेली जिले के प्रकाश मेडिकल एजेंसीज में आयुर्वेदिक दवाओं में एलोपैथिक दवाओं की मिलावट की आशंका के आधार पर टेबलेट का नमूना लिया गया और शेष स्टॉक को फॉर्म-15 में रोका गया।

आयुर्वेदिक औषधि का सैंपल भी लिया गया, नकली की आशंका : कवर्धा जिले में शिव हर्बल एजेंसीज एवं विश्वमात्र आयुर्वेदिक चिकित्सालय से भी नमूना संग्रहण किया गया। जांजगीर-चांपा जिले के महेश मेडिकल, सुभाष मेडिकल, अशोक मेडिकल, अरविन्द मेडिकल, आरके मेडिकल, अनिल मेडिकल, सोंकेसरिया मेडिकल, कृष्णा मेडिकल में नारकोटिक दवाओं के क्रय-विक्रय रिकॉर्ड में अनियमितताएं पाई गईं। जिनके विरुद्ध फॉर्म-35 में कार्रवाई दर्ज कर नोटिस जारी किया गया है। जशपुर व कांकेर जिलों में भी ऐसी ही जांचें की गईं। बेमेतरा जिले के शिवम् जनरल स्टोर एवं मेहनलाल मांगीलाल राठी किराना दुकान में कास्मेटिक उत्पादों के बिल प्रस्तुत न कर पाने पर उत्पादों को फॉर्म-15 में दर्ज कर बिक्री से रोका गया।

खोवा कतली व पनीर का नमूना भी लिया गया खाद्य एवं औषधि विभाग 

टीम ने सिमगा स्थित बालाजी जोधपुर स्वीट्स से खोवा कतली एवं कृष्णा डेयरी से पनीर का नमूना लिया गया। जांच के दौरान भाटापारा के ट्रांसपोर्ट ऑफिस एवं गैराज का भी निरीक्षण कर रिकॉर्ड खंगाला गया कि कोई अमानक या नियम विरुद्ध खाद्य पदार्थों का परिवहन तो नहीं हो रहा। जांच टीम के द्वारा बिना पक्का बिल व रसीद के खाद्य पदार्थ एवं मिठाइयों का ट्रांसपोर्ट नहीं करने की हिदायत दी गई है।
 

Category