राजधानी केे 57 हास्पिटलों को वैक्सीनेशन के लिए मिली अनुमति…देखें लिस्ट

Corona Vaccine, Private Hospital, Doctors, Health Workers, Second Dose District Medical Officer, Dr. Meera Baghel, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) शनिवार से सभी जगह कोरोना वैक्सीन लगना शुरू हो गया है। स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीन के लिए हास्पिटलों की सूची जारी की है। शहर के 31 सरकारी हास्पिटलों में निशुल्क वैक्सीन लगाई जाएगी। वहीं अब निजी हास्पिटल में डाक्टर्स, हेल्थ वर्कर्स को सेंकेंड डोज की वैक्सीन लगाई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने राजधानी केे 57 हास्पिटलों को वैक्सीनेशन के लिए अनुमति दी है। लेकिन निजी हॉस्पिटल में वैक्सीन लगाने के लिए शुल्क देना होगा।

जिला चिकित्सा अधिकारी डा. मीरा बघेल ने कहा कि डाक्टर्स, हेल्थ वर्कर्स अगर निजी हास्पीटल में सेंकेंड डोज लगवाते हैं, तो चार्ज देना होगा। पहले चरण में निजी हास्पिटलों में सरकारी टीका था। सरकारी कर्मचारी वैक्सीन लगाते थे। अब सभी कर्मचारी सहित सभी व्यवस्था को वापस ले लिया गया है। सरकारी वैक्सीन सेंटर सभी को तैनात कर दिया गया है। सरकारी वैक्सीन सेंटर में निशुल्क टीकाकरण जारी है.

देखें लिस्ट

Corona Vaccine, Private Hospital, Doctors, Health Workers, Second Dose District Medical Officer, Dr. Meera Baghel, Raipur, Chhattisgarh, KhabargaliCorona Vaccine, Private Hospital, Doctors, Health Workers, Second Dose District Medical Officer, Dr. Meera Baghel, Raipur, Chhattisgarh, KhabargaliCorona Vaccine, Private Hospital, Doctors, Health Workers, Second Dose District Medical Officer, Dr. Meera Baghel, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali