राजस्थान में भीषण हादसा, खाटू श्याम के दर्शन कर लौट रहे 11 श्रद्धालुओं की मौत

Horrible accident in Rajasthan, 11 devotees returning after visiting Khatu Shyam died Rajasthan news hindi News big News khabargali

दौसा (khabargali) राजस्थान के दौसा में भीषण हादसा हो गया है, यहां खाटू श्याम मंदिर से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की पिकअप और ट्रक जोरदार टक्कर हो  गई, जिसमें 7 बच्चों और 3 महिलाओं समेत 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए, सभी घायलों को जयपुर के अस्पताल में रेफर किया गया है।

सभी मृतक खाटू श्याम दर्शन करने के लिए गए थे। दर्शन कर वापस आने के दौरान श्रद्धालुओं का पिकअप ट्रक दौसा में हादसे का शिकार हो गया। हादसे में 7 बच्चों समेत 11 लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक उत्तर प्रदेश के एटा के रहने वाले थे।

रद्धालुओं से भरी पिकअप कंटेनर से टकराई

एसपी सागर राणा ने बताया कि खाटू श्याम मंदिर से आ रहे श्रद्धालुओं के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली थी। अब तक 11 लोगों के हताहत होने की खबर है। इस हादसे में घायल हुए करीब 7-8 लोगों को जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया है।स्थानीय लोगों के अनुसार, श्रद्धालुओं से भरी पिकअप कंटेनर से टकरा गई, जिसमें 11 लोगों की मौत के साथ ही 12 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं।

Category