राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सदन की कार्यवाही कल तक स्थगित

Chhattisgarh Assembly budget session, Governor Biswa Bhushan Harichandan, Governor's speech, House, proceedings adjourned, News, khabargali
Chhattisgarh Assembly budget session, Governor Biswa Bhushan Harichandan, Governor's speech, House, proceedings adjourned, News, khabargali

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ विधानसभा बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन के अभिभाषण के साथ बजट सत्र की कार्यवाही 2 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई है। गुरुवार सुबह 11 बजे फिर से कार्यवाही शुरू होगी। महामहिम ने 20 मिनट में अपनी स्पीच पूरी की। उन्होंने अंग्रेजी में भी अपना अभिभाषण पढ़ा। बजट भाषण से पहले नियम बताते हुए चरणदास ने कहा कि कुछ पॉइंट राज्यपाल हिंदी और इंग्लिश में पढ़ेंगे और कुछ पॉइंट्स को पढ़ा हुआ माना जाएगा। इसके बाद भाषण शुरू हुआ। राज्यपाल ने प्रदेश सरकार की ओर से चलाए जा रहे राम वन गमन, आत्मानंद स्कूल और तुंहर सरकार तुहंर द्वार कार्यक्रम को सराहा।

राज्‍यपाल ने कहा कि राज्‍य में आदिवासी समुदायों को लाभ पहुंचाने के लिए पीईएसए से संबंधित नियमों को बनाया गया है। उन्‍होंने कहा कि अनावश्‍यक कागजी कार्रवाई में फंसे आदिवासी कैदियों की रिहाई को सुनिश्चित किया गया है। इसके अलावा आदिवासी क्षेत्रों में 13 साल से बंद पड़े 300 स्‍कूलों का पुनर्निमाण कर इन्‍हें शुरू कर दिया गया है। उन्‍होंने कहा कि नक्‍सलियों पर लगाम लगा कर लोगों का अपने गांव वापस लौटना सुनिश्चित किया गया है। राज्‍यपाल ने कहा कि छत्‍तीसगढ़ का बस्‍तर क्षेत्र माओवादी प्रभावित क्षेत्र से निकलकर विकास के क्षेत्र के रूप में अपनी एक नई पहचान बना रहा है।

सदन में चरणदास महंत आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दे रहे थे। इसी बीच सिंहदेव अपनी सीट से उठकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पास आकर बैठे। कुछ देर दोनों के बीच चर्चा होती रही इसके बाद सिंहदेव अपनी जगह पर जाकर बैठ गए। अजय चंद्राकर और बृजमोहन अग्रवाल ने आरक्षण मामले में कोर्ट में राज्यपाल के खिलाफ लगी याचिका पर हंगामा किया। हंगामे के बीच ही राज्यपाल अपना अभिभाषण पढऩे लगे। बृजमोहन बोले कि सरकार एक राज्यपाल के खिलाफ अदालत गई है। तो अजय चंद्राकर ने कहा जब राज्यपाल पर विश्वास ही नहीं है तो अभिभाषण का क्या मतलब। विपक्ष के सदस्य टोका टाकी करते रहे।

छत्तीसगढ़ विधानसभा की दर्शक दीर्घा कोरोना काल के बाद से बंद थी, इसे बुधवार को पूरी तरह से खोला दिया गया। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही 1 मार्च से लेकर 24 मार्च तक होगी,जिसमे कुल 14 बैठकें होगी। 6 मार्च को होली से पूर्व सीएम भूपेश बघेल बजट पेश करेंगे। होली के अवकाश के बाद पुनः से बजट सत्र की कार्यवाही चलेगी। अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने बताया कि अबतक 1730 सवाल आ चुके हैं,इन सवालों पर 13 से 22 मार्च तक चर्चा होगी।

विधानसभा के समिति कक्ष में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक

Chhattisgarh Assembly budget session, Governor Biswa Bhushan Harichandan, Governor's speech, House, proceedings adjourned, News, khabargali

इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत की अध्यक्षता में आज यहां विधानसभा के समिति कक्ष में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष श्री नारायण चंदेल, संसदीय कार्य मंत्री श्री रविंद्र चौबे, विधानसभा के उपाध्यक्ष श्री संतराम नेताम सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

विस अध्यक्ष व मुख्यमंत्री ने किया विस परिसर में मंत्रियों के लिए नवनिर्मित कक्षों का किया उद्घाटन

Chhattisgarh Assembly budget session, Governor Biswa Bhushan Harichandan, Governor's speech, House, proceedings adjourned, News, khabargali

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत और मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज यहाँ छत्तीसगढ़ विधानसभा परिसर में मंत्रीगणों के लिए नवनिर्मित कक्षों का उद्घाटन किया। इस अवसर मंत्रीगण, संसदीय सचिव एवँ विधायकगण भी उपस्थित थे।

Category