रामलीला के दौरान 70 साल के कलाकार की हार्ट अटैक से मौत, सिंहासन पर बैठे-बैठे लुढ़के

70-year-old Ramlila artist dies of heart attack, collapses while sitting on throne

शिमला (खबरगली) हिमाचल प्रदेश में चंबा जिले के चौगान मैदान में मंगलवार रात रामलीला मंचन के दौरान सजे दरबार में राजा दशरथ ने कहा, मैं अपनी प्रजा के लिए प्राण तक न्योछावर कर दूंगा....इतना कहते ही उन्हें हार्ट अटैक आया और सिंहासन पर गर्दन एक ओर झुक गई। 

दरबार में बैठे अन्य कलाकार और दर्शक कुछ पल इसे अभिनय का हिस्सा मानते रहे, लेकिन जैसे ही उनके शरीर में हलचल बंद हुई तो आयोजक और साथी उनको संभालने दौड़े और पर्दा गिरा दिया। 

हालांकि तब तक दशरथ का किरदार निभा रहे 70 वर्षीय कलाकार अमरेश महाजन की सांसें थम चुकी थीं। उन्हें अस्पताल भी ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अमरेश उर्फ शिबू की मौत से चंबा में शोक की लहर छा गई।

Category