रामनवमी पर सीएम बघेल, बृजमोहन, उपाध्याय और सन्नी अग्रवाल ने की पूजा अर्चना

Ram Navami, CM Bhupesh Baghel, Brijmohan Brijmohan, Vikas Upadhyay, Sunny Aggarwal, Pooja Archana, Raipur, Chhattisgarh, news, khabargali

रायपुर (khabargali)रामनवमी के अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी कन्या पूजा कर भोज कराया। इसके साथ ही प्रदेशवासियों को राम नवमीं की बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की है।सीएम भूपेश बघेल ने अपने भिलाई निवास में परिवार के साथ कन्या पूजन की। पूजा के बाद सीएम ने कन्याओं को भोज कराया और चुनरी भेंट की। सीएम के साथ उनकी पत्नी भी कन्याओं की तिलक लगाते नजर आई। इस दौरान परिवार के अन्य सदस्य भी शामिल रहे। सीएम ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा है,’ कन्याओं को शक्ति स्वरूपा देवी मां का पूजन और कन्या भोज’।

Ram Navami, CM Bhupesh Baghel, Brijmohan Brijmohan, Vikas Upadhyay, Sunny Aggarwal, Pooja Archana, Raipur, Chhattisgarh, news, khabargali

वहीं सिद्धेश्वरनाथ हनुमान मंदिर टिकरापारा में आयोजित श्रीराम जन्मोत्सव कार्यक्रम में रायपुर दक्षिण विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने प्रभु राम और हनुमान जी की पूजा अर्चना की। पश्चात उन्होंने भंडारे में श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया।बृजमोहन अग्रवाल ने बैरन बाजार स्थित श्रीराम मंदिर तथा जैतू साव मठ में विराजित प्रभु राम दरबार का भी दर्शन कर पूजन किया।

Ram Navami, CM Bhupesh Baghel, Brijmohan Brijmohan, Vikas Upadhyay, Sunny Aggarwal, Pooja Archana, Raipur, Chhattisgarh, news, khabargali

संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय ने सुबह ही श्री राम मन्दिर, माता कौशिल्या मन्दिर में पूजा अर्चना कर छत्तीसगढ़ प्रदेश वासियों सहित पश्चिम विधानसभा क्षेत्रवासियों को श्री राम नवमी के पावन पर्व पर बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि आज वे कंकाली तालाब, आनंद वाचनालय के पास चैत्र नवरात्रि के अन्तिम दिन विसर्जन के लिए निकले ज्योत-जंवारा-सांग स्वरूप नवदुर्गा माता रानी का भव्य रूप से स्वागत अभिनंदन कर विदाई किये । श्री उपाध्याय श्री नवदुर्गोत्सव समिति झण्डा चौंक बढ़ईपारा में ज्योत-जंवारा-सांग विसर्जन, श्री राम जानकी दरबार मंदिर हीरापुर में श्री राम जन्मोत्सव एवं भण्डारा, कंकाली पारा तालाब के पास ब्राह्मण पारा चौंक में जल एवं प्रसाद वितरण, श्री जैतूसाव मठ (नया मंदिर) सार्व. न्यास पुरानी बस्ती, रेलवे इंस्टीट्यूट डब्ल्यूआरएस कॉलोनी में नवरात्रि भण्डारा, शिवा कम्प्यूटेक्स स्टेशन रोड तेलघानी नाका के पास सवा करोड़ हनुमान चालीसा महापाठ एवं प्रसादी वितरण, डिडवानिया रिजेन्सी डीडी नगर डी-मार्ट के आगे रिंग रोड नं.01 में श्री राम नवमी महा भण्डारा, राधा कृष्ण मंदिर संजय नगर में श्रीराम जी की शोभायात्रा एवं भण्डारा, बाजार चौंक अटारी में श्री राम जन्मोत्सव व शोभायात्रा, गोकुल नगर गौरी गौरा चौंक गली नं.01 में श्रीराम जी की शोभायात्रा, डंगनिया बाजार चौंक में श्री राम जी की भव्य आरती एवं शोभायात्रा, झंडा चौंक टाटीबंध बस्ती में जंवारा विसर्जन, गोकुल नगर आशाराम स्कूल के पास जंवारा विसर्जन एवं श्रीराम जी शोभायात्रा, जोरापारा रायपुरा में जंवारा विसर्जन, अर्जुन नगर घड़ी चौंक में जोत जंवारा विसर्जन, श्रीनगर खमतराई में श्रीराम जी की शोभायात्रा में शामिल हुए।

Ram Navami, CM Bhupesh Baghel, Brijmohan Brijmohan, Vikas Upadhyay, Sunny Aggarwal, Pooja Archana, Raipur, Chhattisgarh, news, khabargali

वहीँ रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के सदर बाजार कंकालीपारा में छत्तीसगढ़ यादव समाज (युवा प्रकोष्ठ) के द्वारा भगवान श्रीराम नवमी एवं ज्वारा विसर्जन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुशील सन्नी अग्रवाल, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल थे।

Ram Navami, CM Bhupesh Baghel, Brijmohan Brijmohan, Vikas Upadhyay, Sunny Aggarwal, Pooja Archana, Raipur, Chhattisgarh, news, khabargali

खम्हारडीह दुर्गा चौक दुर्गा प्रांगण में भव्य प्रभु श्री राम जी एवं हनुमान जी की आरती एवं हनुमान चालीसा का पाठ का कार्यक्रम था जिसमें नेताजी सुभाष चंद्र बोस वार्ड क्रमांक 31के पार्षद रोहित कुमार साहू सम्मिलित हुए।

Category