रायपुर में पीलिया का कहर, एक ही परिवार के 3 लोग चपेट...

रायपुर में पीलिया का कहर,  एक ही परिवार के 3 लोग चपेट... खबरगली Jaundice wreaks havoc in Raipur, 3 people of same family affected...  cg news cg big news latest news cg raipur news khabargali

रायपुर(khabargali)  रायपुर के लाभांडी इलाके में गर्मी शुरू होते ही पीलिया का प्रकोप फिर बढ़ने लगा है। संकल्प सोसाइटी फेज-2 प्रधानमंत्री आवास में गंदा पानी पीने से 4 लोग बीमार हो गए हैं। एक ही परिवार के दीपिका सोनवानी (12), पल्लवी सोनवानी (9) और अमित सोनवानी (27) पीलिया से ग्रसित हैं, जबकि एक पांच साल का बच्चा भी संक्रमित हो गया है।

टाइफाइड का भी एक मामला सामने आया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, 700 से अधिक लोगों की बस्ती में पानी का संकट गहराया हुआ है। प्रशासन की ओर से सिर्फ एक टैंकर पानी भेजा जा रहा है, जिससे लोग मजबूरी में बोरवेल का दूषित पानी पीने को मजबूर हैं।

पिछले दो साल से इस कॉलोनी में पीलिया फैल रहा है और एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है। पिछले साल डायरिया के चलते 100 से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। प्रशासन की लापरवाही से जल संकट और दूषित पानी की समस्या अब जानलेवा बनती जा रही है।

Category