3 people of same family affected... cg news cg big news latest news cg raipur news khabargali

रायपुर(khabargali)  रायपुर के लाभांडी इलाके में गर्मी शुरू होते ही पीलिया का प्रकोप फिर बढ़ने लगा है। संकल्प सोसाइटी फेज-2 प्रधानमंत्री आवास में गंदा पानी पीने से 4 लोग बीमार हो गए हैं। एक ही परिवार के दीपिका सोनवानी (12), पल्लवी सोनवानी (9) और अमित सोनवानी (27) पीलिया से ग्रसित हैं, जबकि एक पांच साल का बच्चा भी संक्रमित हो गया है।