
नई दिल्ली (खबरगली) सिंगर जुबीन गर्ग के अचानक हुए निधन की घटना पर उनके करीबी और फैंस को संदेह हैं। यही कारण है कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा एसआईटी जांच का वादा किया था।वहीं, अब इस मामले में एसआईटी टीम ने सिंगर के मैनेजर और सिंगापुर में होने वाले नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल के ऑर्गनाइजर घरों पर छापेमारी की है।
सिंगर को कौन ले गया था सिंगापुर
बता दें कि असम की स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) और सीआईडी टीम ने गुरुवार को श्यामकानु महंत के गुवाहाटी स्थित घर पर छापा मारा है। श्यामकानु महंत सिंगापुर में आयोजित नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के आयोजक थे। वो ही गायक जुबीन गर्ग को फेस्टिवल में शामिल कराने ले गए थे। लेकिन वहां से अचानक उनकी मौत की खबर मिलने से सभी परेशान है। इस मामले में कई कानूनी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
असम के सीएम ने सीबीआई को मामला सौंपने की कही बात
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने जुबीन गर्ग के फैंस और घरवालों को उनके निधन की सही जांच का आश्वासन दिया है। गुरुवार को ही गुवाहाटी में असम के सीएम ने मीडिया से बात करते हुए बताया था कि जुबीन गर्ग के मामले की जांच स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम के द्वारा की जाएगी।
कैसे हुई थी सिंगर जुबीन गर्ग की मौत
बता दें कि 19 सितंबर को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग करते हुए सिंगर जुबीन गर्ग का अचानक निधन की खबर आई थी। सिंगर जुबीन गर्ग पूर्वोत्तर भारत महोत्सव के लिए सिंगापुर में थे। उनके निधन के बाद महोत्सव के आयोजकों ने एक बयान जारी कर कहा कि स्कूबा डाइविंग के दौरान जुबीन गर्ग को सांस लेने में तकलीफ हुई थी, उन्हें सिंगापुर जनरल अस्पताल ले जाने से पहले सीपीआर दिया गया. लेकिन जुबीन को बचाया नहीं जा सका।
- Log in to post comments