रायपुर आ रहे गौतम गंभीर, क्रिकेट फेस्ट 2025 के उद्घाटन समारोह में होंगे शामिल

Gautam Gambhir is coming to Raipur, will attend the opening ceremony of Cricket Fest 2025 cg big news hindi news latest news khabargli

रायपुर (khabargali)  छत्तीसगढ़ के उभरते क्रिकेट प्रतिभाओं के लिए 13 अप्रैल का दिन ऐतिहासिक होने जा रहा है। इस दिन भारत को दो बार क्रिकेट विश्व कप का खिताब जिताने वाले और भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर रायपुर पहुंच रहे हैं। वे रायपुर ओम्निया (कोर्टयार्ड बाय मैरियट के बगल में) में सुबह 9:30 बजे CricFest 2025 का भव्य उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही वे छात्रों को नेतृत्व व क्रिकेट के गुर सिखाएंगे। वहीं इस खास मौके पर उप-मुख्यमंत्री श्री अरुण साव एवं छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के अध्यक्ष जुबिन शाह भी इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।

समारोह में गौतम गंभीर चयनित छात्रों के साथ एक विशेष मार्गदर्शन सत्र में भाग लेंगे, जहां वे सीधे छात्रों के साथ बातचीत करेंगे और उन्हें क्रिकेट की बारीकियां सिखाएंगे। इसके अतिरिक्त गंभीर और अन्य गणमान्य जन CricFest 2025 के लिए एक विशेष जर्सी का अनावरण करेंगे।

इमर्जिंग क्रिकेट अकादमी ग्राउंड का करेंगे दौरा

स्कूली छात्रों से बातचीत के बाद गौतम गंभीर इमर्जिंग क्रिकेट अकादमी ग्राउंड, अवंती विहार, रायपुर का दौरा करेंगे, जहां वे स्टंप्स की पूजा कर क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर का औपचारिक उद्घाटन करेंगे। गौरतलब है कि, CricFest 2025 छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रतिभाओं के लिए एक अद्वितीय पहल है, जिसमें छात्रों को विश्व स्तरीय कोचिंग प्राप्त होगी।

शिविर में क्रिकेट के लीजेंड देंगे प्रशिक्षण 

इस शिविर में दक्षिण अफ्रीका के महान फील्डर जोंटी रोड्स, 60 से अधिक प्रथम श्रेणी मैच खेल चुके और दिल्ली रणजी टीम के चयनकर्ता मयंक सिदाना क्रिकेट खेल की तकनीक से परिचय कराएंगे। साथ ही दिल्ली कैपिटल्स के स्काउट रहे और इंडिया कैपिटल्स के सहायक कोच सुहैल शर्मा, भारत के सर्वश्रेष्ठ फील्डिंग कोचों में से एक अतुल रानाडे, भारत ए का प्रतिनिधित्व कर चुके छत्तीसगढ़ के स्थानीय नायक पंकज राव जैसे अनुभवी कोचों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।

बता दें कि 14 अप्रैल से गौतम गंभीर के मेंटरशिप में प्रशिक्षण शिविर शुरू होगा। इस खास अवसर को यादगार बनाने छात्रों को एक विशेष CricFest जर्सी और शिविर के मेंटर गौतम गंभीर द्वारा हस्ताक्षरित एक कैप भी प्रदान किया जाएगा।

Category