रन फॉर सीजी प्राइड के परिणाम घोषित, पुरुष वर्ग में मुकेश कुमार व महिला वर्ग में प्रियंका साहू ने जीत दर्ज की

Run for CG Pride, Mukesh Kumar, Priyanka Sahu, Karan Sahu, Kamini Sahu, Gujari Lal, Chief Minister, Bhupesh Baghel, Divyang mountaineer, Chitrasen Sahu, Dipanshu Kabra, Saumil Ranjan Choubey, J.L.  Dario, Umesh Mishra, Pawan Gupta, B.L.  Tamboli, Heera Devangan, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

स्वाभिमान और गर्व के लिए दौड़ा छत्तीसगढ़, हजारों की संख्या में शामिल हुए हर आयु वर्ग के धावक

नवा छत्तीसगढ़ समता और आर्थिक समानता का मॉडल- सीएम बघेल

14 वर्ष से कम बालक वर्ग में श्री करण साहू और बालिका वर्ग में सुश्री कामिनी साहू रहे , प्रथम वरिष्ठ नागरिकों श्रेणी में गुजारी लाल रहे प्रथम

Run for CG Pride, Mukesh Kumar, Priyanka Sahu, Karan Sahu, Kamini Sahu, Gujari Lal, Chief Minister, Bhupesh Baghel, Divyang mountaineer, Chitrasen Sahu, Dipanshu Kabra, Saumil Ranjan Choubey, J.L.  Dario, Umesh Mishra, Pawan Gupta, B.L.  Tamboli, Heera Devangan, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) राजधानी रायपुर में आज सुबह आयोजित रन फॉर सीजी प्राइड को लेकर लोगों में अभूतपूर्व उत्साह दिखाई दिया। छत्तीसगढ़ के स्वाभिमान और गर्व के लिए आयोजित इस दौड़ में हर आयु वर्ग के 20 हजार से अधिक धावक शामिल हुए। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सुबह 7 बजे गांधी उद्यान चौक से झंडी दिखाकर रन फॉर सीजी प्राइड का शुभारंभ किया। इस अवसर पर गांधी उद्यान का पूरा क्षेत्र लोगों के हुजूम से खचाखच भरा हुआ था। दौड़ में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे स्कूली बच्चों से लेकर प्रदेशभर से आए । दौड़ में 60 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक श्रेणी में श्री गुजारी लाल ने पहला स्थान प्राप्त किया। इसी तरह 14 वर्ष से अधिक ओर 60 वर्ष से कम की श्रेणी में पुरूष वर्ग में श्री मुकेश कुमार और महिला वर्ष में सुश्री प्रियंका साहू प्रथम रहे। इसी तरह 14 वर्ष से कम बालक वर्ग में श्री करण साहू और बालिका वर्ग में सुश्री कामिनी साहू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज सुबह 7 बजे राजधानी रायपुर के गांधी उद्यान से झंडी दिखाकर दौड़ की शुरूआत की। यह दौड़ को तीन श्रेणियों में 14 वर्ष से 60 वर्ष के लिए और दूसरी श्रेणी 60 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ नागरिक एवं तीसरी 14 वर्ष से कम आयु की श्रेणी के लिए आयोजित की गई थी। 14 वर्ष से कम बालक वर्ग में श्री बाबू बेरा ने दूसरा और श्री जावेन्द्र चंद्रा ने तीसरा स्थान और बालिका वर्ग में सुश्री वृक्षा सिंह ने दूसरा और सुश्री पिंकी गुप्ता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी तरह 14 वर्ष से अधिक ओर 60 वर्ष से कम की श्रेणी में पुरूष वर्ग में क्रमश: दूसरे से दसवें स्थान पर श्री युधिष्ठिर,श्री सुलेमान खान, श्री ईश्वर प्रसाद सिन्हा, श्री कर्ण कुमार, श्री घनश्याम कुमार, श्री ओमकार, श्री भीखम कुमार, श्री अशोक वर्मा और श्री राजकमुार रहे। महिला वर्ग में सुश्री रूखमणी साहू, सुश्री बिमलेश्वरी ठाकुर, सुश्री निशा साहू, सुश्री श्रद्धा साहू, सुश्री वंदना साहू, सुश्री गीतांजलि साहू क्रमश: दूसरे से सातवें स्थान पर, आठवें स्थान पर नंबर 6684, नवें स्थान पर नंबर 6409 रहीं और सुश्री कल्याणी साहू दसवें स्थान पर रहीं। इसी तरह वरिष्ठ नागरिक वर्ग में श्री गौरीशंकर और श्री मूलचंद साहू दूसरे और तीसरे क्रम पर रहे। इनमें से 14 वर्ष से 60 वर्ष तक के आयु वर्ग के प्रतिभागियों को प्रथम पुरस्कार 21 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार 15 हजार रुपए, तृतीय पुरस्कार 11 हजार रुपए व चतुर्थ से दसवें स्थान तक 21 सौ रुपए पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। वहीं वरिष्ठ नागरिक व 14 साल से कम उम्र के बच्चों की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार 11 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार सात हजार रुपए एवं तृतीय पुरस्कार पांच हजार रुपए प्रदान किया जाएगा।

सीएम भूपेश बघेल ने आयोजन पर यह कहा

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने इस मौके पर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमने जो नवा छत्तीसगढ़ गढऩे का संकल्प लिया था, उसे हम पूरा करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। तीन सालों में ही छत्तीसगढ़ राज्य ने देश-दुनिया में अपनी विशिष्ट पहचान कायम की है। छत्तीसगढ़ मॉडल की चर्चा आज पूरे देश में है। हमने विकास के छत्तीसगढ़ मॉडल से गुजरात मॉडल को काफी पीछे छोड़ दिया है। छत्तीसगढ़ मॉडल समता और आर्थिक समानता लाने वाला मॉडल है। समाज के गरीब, किसान, आदिवासी, महिला, युवा एवं सभी वर्ग और समुदाय के लोगों की बेहतरी के लिए काम किया जा रहा है। इसमें सभी समाज एवं वर्ग के लोग शामिल है। कोरोना संकट काल के दौरान भी छत्तीसगढ़ में विकास के काम अनवरत रूप से जारी रहे। उन्होंने छत्तीसगढ़ के दिव्यांग पर्वतारोही श्री चित्रसेन साहू का विशेष रूप से उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने अपने अदम्य साहस, दृढ़़ संकल्प की बदौलत विश्व के तीन महाद्वीपों के उच्च शिखरों को फतह किया है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने चित्रसेन साहू के चौथे पर्वतारोहण अभियान माउंट अकोंकागुआ के लिए अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सब मिलकर इसके लिए 12 लाख 60 हजार रूपए की आर्थिक सहायता उन्हें देंगे।

जनसम्पर्क आयुक्त दीपांशु काबरा के साथ विभागीय अधिकारियों की टीम ने भी दौड़ में लिया हिस्सा

Run for CG Pride, Mukesh Kumar, Priyanka Sahu, Karan Sahu, Kamini Sahu, Gujari Lal, Chief Minister, Bhupesh Baghel, Divyang mountaineer, Chitrasen Sahu, Dipanshu Kabra, Saumil Ranjan Choubey, J.L.  Dario, Umesh Mishra, Pawan Gupta, B.L.  Tamboli, Heera Devangan, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

रन फॉर सीजी प्राइड के दौरान जनसम्पर्क आयुक्त श्री दीपांशु काबरा ने भी विभागीय अधिकारियों की टीम के साथ दौड़ में हिस्सा लिया। गांधी उद्यान से शुरू हुई रन फॉर सीजी प्राइड में आयुक्त श्री काबरा, संचालक जनसम्पर्क श्री सौमिल रंजन चौबे, अपर संचालक श्री जे.एल. दरियो एवं श्री उमेश मिश्रा, संयुक्त संचालक श्री पवन गुप्ता, उप संचालक श्री बी.एल. तम्बोली एवं श्री हीरा देवांगन सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे।

सेल्फी जोन में तस्वीर लेने दिखा उत्साह

Run for CG Pride, Mukesh Kumar, Priyanka Sahu, Karan Sahu, Kamini Sahu, Gujari Lal, Chief Minister, Bhupesh Baghel, Divyang mountaineer, Chitrasen Sahu, Dipanshu Kabra, Saumil Ranjan Choubey, J.L.  Dario, Umesh Mishra, Pawan Gupta, B.L.  Tamboli, Heera Devangan, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

 रन फॉर सीजी प्राइड के दौरान छत्तीसगढिय़ा स्वाभिमान को अभिव्यक्त करने सेल्फी जोन बनाये गये थे। इस दौरान कई प्रतिभागियों ने सेल्फी जोन पर मोबाइल फोन से तस्वीरें खिंचवाई। इस पल को कैमरे कैद कराती एक प्रतिभागी।

Related Articles