श्रीलंका में 8 सीरियल ब्लास्ट,158 की मौत, 400 घायल

Serial Blasts in Colombo
  1. एक के बाद एक लगातार 8 धमाकों से पूरा श्रीलंका दहला
  2. रविवार को हुए इन धमाकों में 3 चर्च और 3 फाइव स्टार होटलों को निशाना बनाया गया
  3.  कम से कम 158 की मौत, 400 घायल
  4.  ईस्टर के मौके पर चर्च में प्रार्थना करने के लिए इकट्ठे हुए थे काफी लोग
  5. इन बम धमाकों में मरने वालों में 35 लोग विदेशी नागरिक बताए जा रहे हैं

कोलंबो। एक के बाद एक लगातार 8 धमाकों से पूरा श्रीलंका दहल गया है। रविवार सुबह को हुए इन धमाकों में 3 चर्च और 3 फाइव स्टार होटलों को निशाना बनाया गया है। वहीं सातवां और आठवां धमाका दोपहर को हुआ। धमाकों में कम से कम 158 लोग मारे गए हैं, जबकि 400 के आसपास घायल हैं। मरने वाले लोंगों में 35 लोग विदेशी हैं। पहला धमाका कोलंबो में सैंट एंटनी चर्च और दूसरा धमाका राजधानी के बाहर नेगोम्बो कस्बे के सेबेस्टियन चर्च में हुआ। वहीं तीसरा धमाका पूर्वी शहर बाट्टिकालोआ के चर्च में हुआ। इसके अलावा जिन होटलों को निशाना बनाया गया है, उनमें द शांगरीला, द सिनामॉन ग्रैंड और द किग्सबरी शामिल हैं। वहीं सातवां धमका कोलंबो के देहीवाला होटल के सामने हुआ है। आठवां धमाका भी कोलंबो में ही हुआ है।
बम धमाके के बाद श्रीलंका के प्रधानमंत्री ने सुरक्षा समिति की आपातकालीन बैठक बुलाई है। वहीं भारत कीविदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा है कोलंबो धमाकों पर हमारी नजर है। उन्होंने कहा, ‘मैं कोलंबों स्थित भारतीय उच्चायुक्त के संपर्क में हूं। हम हालात पर करीब से नजर बनाए हुए हैं।’
 

Related Articles