
भिलाई (khabargali) कलेक्टर अभिजीत सिंह ने जिले में 8 अप्रैल से 31 मई तक सुशासन तिहार और समयावधि में प्राप्त आवेदनों के त्वरित निराकरण को ध्यान में रखतेे हुए उक्त अवधि में जिला दुर्ग के अंतर्गत सभी कार्यालय व विभाग प्रमुख व उनके अधिनस्त सभी अधिकारी कर्मचारियों के अवकाश तथा मुख्यालय से बाहर जाने पर रोक लगा दी है।
कलेक्टर ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। कलेक्टर के आदेश के अनुसार विशेष परिस्थिति में अवकाश स्वीकृति के लिए नस्ती विभाग प्रमुख के माध्यम से कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किए जाएंगे। बिना स्वीकृति के अवकाश अथवा मुयालय से बाहर जाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की चेतावनी भी दी गई है।
- Log in to post comments