स्वामी आत्मानंद स्कूलों के संविदा कर्मियों को अब सीधे सरकार से मिलेगा वेतन

Contract workers of Swami Atmanand schools will now get salary directly from the government, Director of Public Education Directorate Divya Mishra, President of Chhattisgarh Parents Association Christopher Paul, Khabargali

रायपुर (khabargali) आत्मानंद स्कूलों के संविदा कर्मियों को अब सीधे सरकार से वेतन मिलेगा। संविदा कर्मियों को लोक शिक्षण संचालनालय वेतन देगा। लोक शिक्षण संचालनालय की ओर से सभी जिला शिक्षा अधिकारियों एवं सचिव को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। प्रदेश के करीब 403 स्वामी आत्मानंद स्कूलों के लगभग 5000 संविदा कर्मियों को पिछले तीन माह से वेतन नहीं मिला है।

वहीं छत्तीसगढ़ पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष क्रिस्टोफर पॉल ने इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय की संचालक दिव्या मिश्रा को पत्र लिखा था। पत्र में लिखा था कि पिछले तीन महीने से संविदा कर्मियों को वेतन नहीं दिया जा रहा है। वहीं इन स्कूलों में प्रतिनियुक्ति पद पर शासकीय कर्मचारियों को प्रतिमाह वेतन दिया जा रहा है। वहीं तीन महीने से वेतन नहीं मिलने से संविदा कर्मियों की आर्थिक हालत बिगड़ती जा रही है। ऐसे में संविदा कर्मियों के वेतन राशि को शीघ्र जारी करें।

Category