सेंट्रल जेल के शिक्षा प्रभारी ने RSS की सराहना की, कहा- "संघ परिवार और समाज को एकजुट कर रहा है"

The education in-charge of the Central Jail praised the RSS, saying, "The Sangh is uniting the family and society." As part of the centenary year of the Rashtriya Swayamsevak Sangh, a program was organized by the Swami Vivekananda branch in Tatibandh. Netram Nakatode, the education in-charge of the Central Jail, was the chief guest. Akashdeep Gupta, the Raipur Metropolitan Co-ordinator of the RSS, Raipur, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के तहत स्वामी विवेकानंद शाखा द्वारा टाटीबंध में हुआ कार्यक्रम। सेंट्रल जेल के शिक्षा प्रभारी नेतराम नाकतोड़े थे मुख्य अतिथि..

रायपुर (खबरगली) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में स्वामी विवेकानंद शाखा द्वारा 5 अक्टूबर को टाटीबंध में विजयादशमी उत्सव मनाया गया। इस कार्यक्रम में सेंट्रल जेल रायपुर के शिक्षा प्रभारी नेतराम नाकतोड़े ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की और RSS के कार्यों की प्रशंसा की। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में आरएसएस के रायपुर महानगर सहकार्यवाह आकाशदीप गुप्ता भी मौजूद थे।

The education in-charge of the Central Jail praised the RSS, saying, "The Sangh is uniting the family and society." As part of the centenary year of the Rashtriya Swayamsevak Sangh, a program was organized by the Swami Vivekananda branch in Tatibandh. Netram Nakatode, the education in-charge of the Central Jail, was the chief guest. Akashdeep Gupta, the Raipur Metropolitan Co-ordinator of the RSS, Raipur, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

अनुशासन और सेवा भाव की प्रशंसा

मुख्य अतिथि नेतराम नाकतोड़े ने अपने संबोधन में कहा कि RSS की सबसे बड़ी ताकत उसका अनुशासन और निःस्वार्थ सेवा भाव है। उन्होंने कहा, "चाहे प्राकृतिक आपदा हो, सामाजिक संकट हो या राष्ट्र रक्षा का प्रश्न, संघ के स्वयंसेवक हमेशा आगे बढ़कर सेवा करते हैं। यही निःस्वार्थ भावना राष्ट्र निर्माण की सच्ची पहचान है।"

समाज को एकजुट करने में संघ की भूमिका

नाकतोड़े ने RSS की सामाजिक भूमिका पर जोर देते हुए कहा कि आज के समय में जब परिवार और समाज में मूल्य कमजोर हो रहे हैं, तब RSS समाज को एकजुट करने, संस्कार देने और युवाओं में राष्ट्रभक्ति की भावना जगाने का काम कर रहा है।

Category