
मुंबई के मरीन ड्राइव में अपने चैंपियंस के स्वागत में जन सैलाब

नई दिल्ली (khabargali) टी-20 चैंपियन बनने के बाद पूरे देश में उत्साह का माहौल है। वेस्टइंडीज के बारबाडोस में टी-20 वर्ल्ड कप चैंपियन का परचम फहराने वाली टीम इंडिया गुरूवार की सुबह दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय विमानतल पर उतरी जहां टीम के प्रशंसकों ने उनका जोरदार स्वागत किया।स्वागत सत्कार के बाद टीम इंडिया होटल में जाकर रूकी वहां आराम करने के बाद टीम इंडिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।हेड कोच राहुल द्रविड और कप्तान रोहित शर्मा ने ट्राफी प्रधानमंत्री को सौंपी। प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद टीम इंडिया मुंबई के लिये रवाना हो गई।
मोदी ने खिलाडि़यों से मुलाकात के बाद ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘’हमारे चैंपियंस के साथ एक शानदार मुलाकात। 7, लोक कल्याण मार्ग में विश्व कप विजेता टीम की मेजबानी की और प्रतियोगिता के दौरान उनके अनुभवों पर एक यादगार संवाद किया।’’ ।
कई खिलाडि़यों ने प्रधानमंत्री से मुलाकात पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की और विभिन्न सोशल मीडिया मंचों पर तस्वीरें भी साझा की। प्रधानमंत्री कार्यालय ने इससे पहले एक मिनट से अधिक समय का एक वीडियो साझा किया जिसमें खिलाडि़यों को मोदी के ईद-गिर्द बैठे और बातचीत करते हुए देखा गया। कप्तान रोहित शर्मा, प्रधानमंत्री मोदी के दाईं ओर थे जबकि मुख्य कोच राहुल द्रविड़ उनके बाईं ओर थे। पिछले हफ्ते दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 विश्व कप जीतने वाली रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम तूफान बेरिल के चलते बारबाडोस में ‘शटडाउन’ के कारण खिताब जीतने के तुरंत बाद स्वदेश नहीं लौट पाई थी। खिलाड़ी अपने होटल में ही रुके थे जिसके बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने वापसी के लिए विशेष उड़ान का इंतजाम किया।
मुंबई में स्वागत में उमड़ा जन सैलाब

मुंबई। टी-20 विश्व कप की विजेता भारतीय टीम के स्वागत के लिए आयोजित विजय जुलूस में गुरुवार को यहां जनसैलाब उमड़ पड़ा। विजय जुलूस नरीमन पॉइंट में नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स से शाम पांच बजे शुरू हुआ। तेज बारिश के बाद भी इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने के लिए हजारों की संख्या में क्रिकेट प्रेमी मरीन ड्राइव पर पहुंचे। नरीमन पॉइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक विजय जुलूस के बाद स्टेडियम में सम्मान समारोह में खिलाडिय़ों कैश प्राइज दिया गया।

- Log in to post comments