मुंबई (खबरगली) स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। इस बार बवाल उनकी एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर है, जिसमें वह ऐसी टी-शर्ट पहने दिखाई दे रहे हैं जिसे लेकर आरोप लगाया जा रहा है कि उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का मजाक उड़ाया है। कामरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी एक तस्वीर साझा की थी, जिसका कैप्शन था— “किसी कॉमेडी क्लब में नहीं खींची गई है।” T-shirt पर बना टेक्स्ट बना चर्चा का विषय: तस्वीर में उनकी टी-शर्ट पर बना टेक्स्ट चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि उसमें ‘R’ अक्षर आंशिक रूप से ढका हुआ दिखाई देता है और उसके ऊपर एक कुत्ते की तस्वीर बनी है, जबकि नीचे ‘SS’ स्पष्ट दिख रहा है। इस पोस्ट पर बीजेपी नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
बीजेपी ने दी सख्त चेतावनी
बीजेपी के वरिष्ठ नेता चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि पुलिस ऑनलाइन आपत्तिजनक कंटेंट पोस्ट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। वहीं महाराष्ट्र की महायुति सरकार में सहयोगी शिवसेना (शिंदे गुट) के नेता और मंत्री संजय शिरसाट ने भी कहा कि सरकार को इस विवादित पोस्ट पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि कुणाल कामरा पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी कर चुके हैं और अब उन्होंने RSS को निशाना बनाने का प्रयास किया है, जिसका जवाब देना जरूरी है।
विवादों में घिरे रह चुके हैं कामरा
कुणाल कामरा (Kunal Kamra) इससे पहले भी कई बार विवादों में घिर चुके हैं। मार्च में अपने शो ‘नया भारत’ के दौरान उन्होंने एकनाथ शिंदे पर तंज किया था, जिसमें उन्होंने एक हिंदी फिल्म के गाने के बोल बदलकर उन पर व्यंग्य किया था। इस वीडियो के सामने आने के बाद शिंदे गुट के शिवसैनिकों ने उस कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ की थी जहाँ वीडियो शूट किया गया था। मामले ने उस समय भी बड़ा रूप लिया था, जहां कुछ लोग कामरा के समर्थन में आए थे और कई ने उनके वीडियो को आपत्तिजनक बताते हुए शिवसैनिकों की प्रतिक्रिया को ‘क्रिया की प्रतिक्रिया’ कहा था।
- Log in to post comments